क्रिसमस सेलिब्रेशन में अब चंद दिन बचे हैं और लगभग हर जगह जोरों-शोरों से इसकी तैयारियां चल रही हैं. ख़ुशियों के इस माहौल में हमें एक रोचक चीज़ देखने को मिली.

ये देखा क्या?

तस्वीर देखने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसी क्या ख़ास बात है, तो बता दें पोर्टलैंड की राजधानी ऑरेगोन में 452 वर्ग इंच क्षेत्र में बने मिल एंड्स पार्क को दुनिया का सबसे छोटे पार्क की उपाधि मिली है. इस पार्क में सिर्फ़ एक ही पेड़ है और वो है क्रिसमस ट्री का. यही नहीं, ये पार्क गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है.

मिल एंड्स पार्क की ये तस्वीर पोर्टलैंट की लोकल यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर भी की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस छोटे से पार्क की खोज एक पत्रकार द्वारा की गई थी. कहा जाता है कि Dick Fagan नामक पत्रकार ऑफ़िस जाते वक़्त ट्रैफ़िक में फंस गया था, तभी उसकी नज़र सड़क और लाइट पोल के बीच बने एक छोटे से गढ्ढे पर पड़ी. इसके बाद पत्रकार ने अपनी सूझ-बूझ से समय का उपयोग करते हुए, इसे पार्क में परिवर्तित कर दिया.

अरे ये पार्क तो ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ निकला.