साल 2015 में एक फ़िल्म आई थी ‘दम लगा के हईशा’ फ़िल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में ज़ज़र आये थे. दोस्तों अगर आपने ये फ़िल्म देखि है तो आपको याद ही होगा कि इसमें एक प्रतियोगिता दिखाई गई थी, जिसमें आयुष्मान अपनी मोटी और भारी भरकम पत्नी भूमि को अपनी पीठ पर लादकर भागते हैं और प्रतियोगिता जीत जाते हैं. अब आप सोच रहे होने कि हम आपको इस फ़िल्म की कहानी क्यों बता रहे हैं? तो दोस्तों हम इसलिए आपको ये बता रहे हैं क्योंकि फ़िल्म में दिखाई गई ये प्रतियोगिता कोई काल्पनिक नहीं है, बल्कि असलियत में भी ऐसी प्रतियोगिता होती है.

ytimg

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िनलैंड में हर साल एक तरह की दौड़ प्रतियोगिता होती है, जिसमें हसबैंड को अपनी पत्नी को अपनी पीठ पर लाद कर भागना होता है. इस प्रतियोगिता को ‘Wife-Carrying Race’ नाम से जाना जाता है. इस दौड़ में पति को अपनी पत्नी को उठाकर पहाड़ी पर चढ़ना होता है.

इस रेस के ऑर्गनाइज़र Rob McCaffrey के अनुसार, हर साल इस प्रतियोगिता में करीब 40 जोड़े भाग लेते हैं. दौर के दौरान सभी पत्नियां अपने पतियों की पीठ पर बैठकर अपने पैरों को आगे की और बांध लेती हैं. इस रेस में प्रतिभागियों को 380 मीटर तक दौड़ना होता है, रेस के रास्ते में उनको पहाड़ी पर भी चढ़ना होता है, बीच-बीच में घास के बने गट्ठरों को भी पार करना होता है. इसके अलावा उनको बर्फ़ जैसे पानी का भी सामना करना पड़ता है.

करीब 40 जोड़ों ने Surrey में आयोजित हुई सालाना Wife Carrying Competition में हिस्सा लिया.

Surrey में हुई इस रेस के विनर को फ़िनलैंड में होने वाले World Wife Carrying Competition में दौड़ने का मौका मिलेगा.

दौड़ के दौरान महिलाओं को हेलमेट पहनना ज़रूरी होता है.

प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान कई तरह की बाधाओं और रुकावटों का सामना करना पड़ता है.

धावकों के ऊपर बर्फ़ का ठंडा पानी भी डाला जाता है, ताकि वो रेस से बाहर हो जायें.

जीत हासिल करने के लिए कपल्स को पानी की इस रुकावट को सावधानी से पारकरना पड़ता है.

इस रेस में प्रतिभागियों को लगभग 380 मीटर दौड़ना होता है.

Dorking के Surrey में आयोजित हुई 10th UK Wife Carrying Race में हिस्सा लेते प्रतियोगी.

अपनी पत्नी Tracy Alder को अपनी पीठ पर लादकर Kieran Hughes रेस को ख़तम करने वाले फाइनल प्रतियोगी बने.

अपनी जीत को अपनी पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करते हुए Jack Mckendrick.

North Wales के Jack ने 10th UK Wife Carrying Race को जीता.

अपनी पार्टनर Kirsty के साथ अपनी जीत की ख़ुशी मनाते हुए Jack.

फ़िल्म में तो आपने देखी ही होगी ये रेस, लेकिन अब असल में भी देखिये. आपको कैसी लगी ये तस्वीरें कमेन्ट करके बताएं और अपने दोस्तों को भी सी रेस के बारे में भी बताएं.