आपने कई बार ऐसे जादूई नल देखे होंगे, जो हवा में लटके रहते हैं और न जाने इनमें से कहां से पानी गिरता रहता है. असलियत में नहीं तो फिल्मों में या किसी मैजिक शो में तो देखे ही होंगे. इन नलों का पानी कभी ख़त्म नहीं होता और न ही वो कंटेनर भरता है जिसमें ये पानी गिर रहा होता है. भारत में तो कम पर स्पेन, बेल्जियम, अमेरिका और कनाडा में ऐसे बड़े-बड़े नल शहर की सुंदरता बढ़ाते हैं और लोगों को लुभाते हैं.

 

 

 

 

चलिए इस जादू से हम पर्दा उठाते हैं.

 

 दरअसल इस गिरते पानी के बीच में कांच का एक पाइप होता है. वो पाइप एक तरफ से पानी की मोटर से जुड़ा होता है और दूसरी तरफ़ नल से जुड़ा होता है. 

 

 

 

ये नल इस पाइप पर ही टिका होता है. जब मोटर चलती है, तो पानी पाइप से ऊपर जाता है और नल से टकरा कर वापस गिरता है. यही कारण है कि न पानी खत्म होता है और न ही कंटेनर भरता है.

 जादू अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए!