हर इंसान की इच्छा होती है कि वो भी दुनियाभर के महंगे से महंगे होटल में ठहरे और विश्व स्तरीय सुविधाओं का आनंद उठए. सुविधाएं अच्छी मिले, तो लोग पैसों की भी फ़िक्र नहीं करते. वैसे तो आपने दुनियाभर के अच्छे से अच्छे होटल और उनकी 7 स्टार सुविधाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा.
लेकिन आज हम आपको जापान के एक ऐसे होटल के बताने जा रहे हैं जिसने दुनिया का सबसे पुराना होटल होने का ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ बनाया है. Nishiyama Onsen Keiunkan होटल को जापान के Fujiwara Mahito नाम के एक व्यक्ति ने 705 ईसवीं सदी में बनाया था. आज इस परिवार की 52वीं पीढ़ी इस होटल को हमेशा की तरह शानदार तरीके से चला रही है.
The world’s oldest hotel, Nishiyama Onsen Keiunkan, has been in business for over 1000 years. It’s been run by 52 generations of the same family! Here’s what it looks like today: https://t.co/rEtrEXRQNE
Which historic hotels are near you? #Japan #history pic.twitter.com/j92WJs38IK— Japan Embassy Canada (@JapaninCanada) July 15, 2018
ये होटल आज भी अपनी विश्वसनीयता को बनाये हुए है. इस होटल की गेस्ट लिस्ट में दुनियाभर के कई हाईप्रोफ़ाइल लोग आते हैं. दुनियाभर के टॉप पॉलिटीशियन से लेकर समुराई तक इस होटल के ख़ास मेहमान रहे हैं. ये होटल अपने आलिशान और आरामदायक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे अन्य होटलों से ख़ास बनाता है.
इस होटल की एक ओर ख़ूबसूरत नदी बहती है, तो दूसरी ओर शानदार घना जंगल. खिड़की खोलते ही दोनों तरफ़ का नज़ारा देखने लायक होता है. कभी कलकल बहती नदी की मधुर आवाज़ ,तो कभी चिड़ियों की चहचाहट सुनाई देती है.
इस होटल को आख़िरी बार साल 1997 में रेनोवेट किया गया था. लेकिन ये होटल आज भी अपनी पुरानी पहचान को बनाये हुए है. इस होटल में कुल 37 कमरे हैं. इसके एक कमरे का एक रात का किराया 470 डॉलर है.
ये हैं वो गर्म पानी वाले झरने:
शानदार! ये होटल आज भी अपने इतिहास को बरकरार रखे हुए है.