Bornean Orangutan खास प्रजाति के वनमानुष होते हैं, जो Borneo आइलैंड के रहने वाले माने जाते हैं. आपको जान कर बहुत हैरानी होगी, मगर Orangutan के 97 प्रतिशत डीएनए इंसानों से मिलते हैं. खैर, ये तो थी जानकारी की बात, अब मुद्दे पर आते हैं. विश्व में उम्र के आधार पर सबसे बड़ी वनमानुष Gypsy Chan 62 साल की हो गई है. टोक्यो के Tama Zoo में उसका जन्मदिन मनाया गया.
इस अवसर पर उसने अपने पोते के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. चार वनमानुषों की मां Chan ने एक फ्रूट केक काटा और उसे अपने पोते Api के साथ शेयर कर के खाया.
Gypsy को इंसानों की नकल करने में बड़ा मज़ा आता है. जन्मदिन की तस्वीर खींचने गये फ़ोटोग्राफ़र David Williams ने बताया कि जब Api केक गन्दा करने वाला था, तो उसे बचाने के लिए Gypsy ने केक को चारों तरफ़ से सब्जी के थैले से घेर दिया.
आपको शायद ये बात पता नहीं हो कि इन वनमानुषों की औसत आयु 35 से 45 साल की होती है.
अगर अच्छे से ख्याल रखा जाये, तो ये कुछ साल और जी सकते हैं. ऐसे में Gypsy का 62 साल की उम्र तक पहुंचना बड़ी बात है.