क्या आपको उस पल की खुशी याद है जब आपने पहली बार कॉमिक उठाई थी? और याद कीजिए वो उत्साह जो आप अपने पसंदीदा लेखक से सबंधित काम में दिखाते थे? आपको वो रातें तो जरूर याद होंगी जब आप नींद को पीछे छोड़ अपनी किताबों के पन्ने पलटा करते थे? और क्या याद है आपको उस उपन्यास के खत्म होने की उदासी जिसे आप बेहद पसंद करते थे? अगर आपको ये सारी बाते याद है तो, मुझे लगता है कि आप इस वीडियो को देखना जरूर पसंद करेंगे.