कई तरह की राय, कुछ सुझाव और ऊपर से कई बहसे पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती. हम ख़ुद को झूठा दिलासा देते हैं लेकिन अब समय आ गया है बदलाव के लिए कुछ मज़बूत व टिकाऊ कदम उठाने का.
आई आर्ट कलेक्टिव तीन दिवसीय नारीवादी सम्मेलन ‘हिस्टीरिया फेमकॉन’ का आयोजन कर रहा है. यह महिला उत्पीड़न, पूर्वाग्रहों और महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अपराधों के खिलाफ एक विद्रोह है.