बारिश का मौसम शुरू होते ही कुछ लोगों की बाहें खिल-खिल जाती हैं. हालांकि, कुछ लोगों को बारिश इसलिए पसंद नहीं होती क्योंकि उन्हें कीचड़ ज़रा सा भी नहीं पसंद होता है. लेकिन चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश का अपना ही मज़ा है.  

thoughtco

हमारे देश में हर चीज़ के पीछे कोई न कोई तर्क ज़रूर होता है. इनमें से कुछ कहावतें सही हैं, तो कुछ अन्धविश्वास से ज़्यादा कुछ नहीं. भारत में बारिश को लेकर हर किसी के पास अपने-अपने तर्क हैं. बारिश कब और कैसे होगी इसको लेकर 21 वीं सदी में भी लोगों के बीच कई तरह के अन्धविश्वास मौजूद हैं.  

stocksy

चलिए आज हम आपको बारिश से जुड़े कुछ इसी तरह के 11 अन्धविश्वासों से रूबरू कराते हैं-  

1- बारिश वाले दिन पैदा होने वाले लोग बहुत बातूनी होते हैं. 

tenor

2- कड़ाही में खाना खाने वालों की शादी के दिन बारिश होती है. 

samacharnama

3- धूप के साथ बारिश का मतलब! बंदर और बंदारिया की शादी. 

newsdogapp

4- कहावत है कि मेढकों की शादी कराने से बारिश होती है.  

satyagrah

5- घर के आंगन में तवा उलटा करके रख देने से बारिश रुक जाती है.

daraz

6- मेढकों को गधे पर उछालने से होती है बारिश. 

youtube

7- धूप के साथ बारिश का मतलब! सियार की शादी हो रही है. 

funinhindi

8- कहते हैं कि एक जगह पर ढेर सांप दिख गए, तो समझो बारिश पक्की.  

funinhindipinterest

9- महिलाएं नग्न होकर खेत में हल चलाएं तो होती है बारिश. 

oneindia

10- राह चलते लोगों पर पानी व गोबर फेंका तो होती है बारिश.  

youtube

11- बारिश के दौरान मामा-भांजा साथ खड़े होने पर बिजली गिरती है.  

gazabhindi

हम इस तरह के अन्धविश्वासों पर यकीन नहीं करते, आप भी न करें.