आज कल लोगों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग थीम्स के रेस्टोरेंट का प्रचलन बढ़ गया है. अगर आप खाने के शौकीन हैं और पैसा आपके लिए कोई मैटर नहीं करता, तो ये रेस्टोरेंट सच में आपके लिए ही है. खाने के मामले में ये दुनिया की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप जीवन में एक बार ज़रूर जाना चाहेंगे और इन रेस्टोरेंट्स के लजीज़ व्यंजनों के साथ यहां की बेहतरीन सर्विस का लाभ उठाना चाहेंगे.

दोस्तों ज़िंदगी बार-बार नहीं, बल्कि सिर्फ़ एक बार मिलती है. इसलिए अगर ज़िंदगी में एक बार इन जगहों पर जाकर नहीं खाया, तो फिर ज़िंदगी किस काम की…

आसमानी थीम वाले रेस्टोरेंट में डिनर

अगर आप नियमित दिन-चर्या के डिनर के अलावा कुछ स्पेशल और अलग चाहते हैं, तो पक्का ये जगह आपके लिए ही है. बेल्जियम के Belgian में आसमानी डिनर की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए रेस्टोरेंट क्रेन का इस्तेमाल करता है और 150 फीट ऊपर आसमान की ऊंचाई में खाना परोसता है. यह रेस्टोरेंट 17 देशों का खाना परोसता है.

Waterfall Restaurant, फिलीपिंस

यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से प्राकृतिक झरने के नीचे भोजन का आनंद उठाने की सुविधा देता है. आप यहां भोजन के साथ-साथ झरने का भी मज़ा ले सकते हैं. यहां आपके पैर पानी में होंगे और सामने होगा टेस्टी खाना. इसमें स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

Bed Restaurant, मियामी

तकिये और विशाल गद्दे पर आराम फरमाते हुए आप यहां भोजन और पेय पदार्थ का आनंद उठा सकते हैं. अगर आपको दुनिया के फेमस व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना है, तो जनाब एक बार ज़रूर इन जगहों को हो आओ.

Heart Attack Grill Theme, Las Vegas

यहां पर बहुत से ग्राहक मुफ़्त में खाते हैं. इस रेस्टोरेंट में जो लोग अपना भोजन समाप्त नहीं कर पाते हैं, उनको नर्स की तरह ड्रेस पहनी हुई महिला वेटर थप्पड़ मारती हैं. यहां पर फैटी बर्गर्स मिलता है. यहां खाने को खत्म न करना अपमान माना जाता है.

The Hello Kitty Dream Restaurant, बीजिंग

बीजिंग का यह रेस्टोरेंट भी अपने आप में अनोखा है. यहां भोजन को बिल्ली के बच्चे के आकार में परोसा जाता है.

Hospitalis Theme, Latvia

इस रेस्टोरेंट में मरीज़ की तरह ट्रीट किया जाएगा आपको. यहां पर आपको खुद से खाने की कोई ज़रूरत नहीं. क्योंकि इस रेस्टोरेंट में महिला वेटर आपको खुद खिलाएगी. अब आप भी सोच रहे होंगे कि काश मुझे भी कोई सुंदर महिला वेटर अपने हाथों से खिलाती.

समुद्र के अंदर थीम वाला रेस्टोरेंट

ऐसा माना जाता है कि यह दुनिया का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है, जो पारदर्शी समुद्र के नीचे हिंद महासागर में स्थित है. इस रेस्टोरेंट में पांच मीटर की दूरी पर बैठा जाता है. इस मनोरम रेस्टोरेंट में पानी के भीतर खाना परोसा जाता है.

Undersea Restaurant, मालदीव

Cat CafesTheme, जापान

यह Cat Cafes जापान में काफ़ी लोकप्रिय है और यह एक अलग तरह का कैफे़ है. इस कैफे़ में आप चाय, कॉफी और स्नैक्स का आनंद उठाने के साथ-साथ 10 रुपये देकर एक घंटे के लिए बिल्लियों के साथ आस-पास के लाउंज में मस्ती भी कर सकते हैं.

Opaque Theme

यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां आपको एक अंधेरे कक्ष में बैठा दिया जाता है और वहीं पर खाना परोसा जाता है. खास बात ये है कि यहां आपको खाने के अलावा कुछ भी नहीं दिखेगा. 

Robot Restaurant , जापान

इस रेस्टोरेंट में वो सबकुछ मिलेगा, जिनसे आपका डिनर यादगार हो. यहां आपके मनोरंजन के लिए कुछ हॉट कलाकार होते हैं, स्ट्रोब रौशनी से नहाया माहौल होता है और बहुत सारे रोबोट. यहां आपको परंपरागत जापानी भोजन खाने को मिलेगा.

The Airplane Restaurant, कोलोराडो स्प्रिंग्स

इस रेस्टोरेंट को Boeing KC-97 विमान के भीतर बनाया गया है. इस रेस्टोरेंट में बैठकर आपको हवाई जहाज़ की फीलिंग आएगी. यहां अपेक्षा से बेहतर खाना खाने को मिल सकता है.

The Disaster Cafe, स्पेन

यह सच में एक विशेष और अनोखा रेस्टोरेंट है. इस पूरे रेस्टोरेंट को भूकंप की तरह मशीनों के द्वारा हिलाया जाता है, ताकि आपको भूकंप का एहसास हो, डर का एहसास हो. सबसे खास बात ये है कि यहां आपको वार्न भी नहीं किया जाएगा.

The Lockup, ताइवान

यह भी अपने आप में एक अनोखा रेस्टोरेंट है. यह आपको ऐसा फील करायेगा जैसे आप लॉक-अप में बंद हों. भले ही यहां भोजन परोसना आपको थोड़ा हार्ड लगे, लेकिन खाना एकदम स्वादिष्ट लगेगा.

The Magic Restroom Cafe, सीए

इस रेस्टोरेंट में आपको व्यंजन का हर आइटम टॉयलेट सीट में परोसा जाएगा. ऐसा लगेगा कि आप किसी शौचालय में बैठे हों. इसलिए कुछ स्पेशल चाहते हैं, तो यहां ज़रूर जाइये और टॉयलेट पॉट में खाने का आनंद उठाइये.

The Ninja Restaurant, न्यूयॉर्क

इस निंजा रेस्टोरेंट में निंजा पोशाक पहनी हुई महिला वेटर द्वारा खाना परोसा जाएगा. यहां खाना एकदम निंजा मोड में परोसा जाएगा. Nooks और Crannies हाथों में लिए खाना परोसती वेटर ऐसे कूदेगी, जिससे आप डरे बिना रह ही नहीं सकते. यहां आप जापानी भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं.