पब्लिक में नाक के अंदर उंगली डालना सभ्य लोगों की निशानी नहीं होती. लेकिन एक रिसर्च कहती है कि नाक का मैल जो लोग खाते हैं, उनके दांत दूसरों से ज़्यादा स्वस्थ रहते हैं. सुनने में काफ़ी गंदा लगता है, लेकिन इस रिसर्च ने इसे सच बताया है.

ऐसा नहीं है कि ये काम कुछ लोग छिप कर ही करते हैं, दुनिया में कई ऐसे सेलेब्स और बड़ी हस्तियां हैं, जो नाक की गंदगी खाते हैं. प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस फ़िलिप को भी ये आदत है. हालांकि कई लोग इससे तार्रुफ़ नहीं रखते. Katharina Ribbeck द्वारा की गई एक रिसर्च से सामने आया है कि नाक की गंदगी खाने से दांतों का संक्रमण नहीं होता.

इतना ही नहीं, इसकी आदत पेट की कई बीमारियों से लोगों को बचा के रखती है. रिसर्च से ये भी पता चला है कि ऐसी आदत वाले लोग ज़्यादा खुश रहते हैं और उनका शरीर भी दूसरों से ज़्यादा फ़िट रहता है. इसका कारण है कि नाक से निकलने वाला बैक्टीरिया इंसान के शरीर का Immune System अच्छा रखता है.

तो अगर अब आप किसी को नाक की गंदगी खाते देखें, तो समझ जाएं कि वो शख़्स अपनी ज़िंदगी में काफ़ी खुश है.