आपनी ऐसी कई फ़िल्में देखी होंगी, कहानियां पढ़ी होंगी और किस्से सुने होंगे, जिनका अंत सिर चकराने वाला होगा. आप शुरू से जैसा सोचते हैं, उसका अंत बिल्कुल उल्टा होता है, ऐसे में मज़ा दोगुना हो जाता है. इस घटना में भी यही हुआ. एक इंसान के घर से रोज़-रोज़ चीज़ें गायब हो जा रही थी. चोरी पकड़ने के लिए उसने अपने घर के सामने CCTV लगवा लिया. CCTV में जो सच्चाई सामने आई उससे देखने वालों के होश उड़ गए. Whatsapp Chat को स्क्रिप्ट मानिए और पढ़ना शुरु कीजिए. इस चैट में एक इंसान अपने दोस्त को अपनी कहानी सुना रहा है. ये कहानी है एक डोरमेट और चोर की.
जब घर वाले वीडियो फुटेज़ देख रहे थे और पहली बार चोर को देखा तो उनकी हंसी का ठिकाना न रहा. उनके लिए तो खोदा पहाड़ और निकला कुत्ता वाली बात हो गई.
ये स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर इधर से उधऱ घूम रहा है. लोग इसे पढ़ के मज़े ले रहे हैं. सोचने वाली बात ये है कि अखिर चोरी की गई वस्तुओं को कुत्ता किसे बेचता होगा!
और इस तरह इस कहानी की Happy Ending हो गई.