फ़ैशन के नाम पर आपको कब और क्या चीज़ पहना दी जाए कोई नहीं जानता. अब जैसे मशहूर ब्रांड Zara को ही ले लीजिये, जो लड़कियों के लिए ऐसी डिज़ाइनर स्कर्ट्स लेकर आया है, जो देखने में हूबहू लुंगी की तरह दिखाई देती है.
इस स्कर्ट को बनाने वाली कंपनी Zara शायद इस बात को नहीं जानती थी कि भारतीय उपमहाद्वीप में उनकी ये लुंगी स्कर्ट मर्दों के बीच पहले से ही काफ़ी पॉपुलर है.
ख़ैर Zara इन स्कर्ट्स को अपने स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन भी बेच रहा है, जिसकी कीमत 69.99 US डॉलर रखी गई है.
A £69.99 skirt from @ZARA that looks like a south Asian male skirt (lungi) that costs less than £1 😂😂😂 pic.twitter.com/47aA2SSSg5
— Aria (@ms_aria101) January 28, 2018
इस मामले में सिर्फ़ Zara ही नहीं, बल्कि लुंगी बेचने वाली वेबसाइट Lungi Wala भी आगे है, जो एक लुंगी को 346 रुपये की कीमत में बेच रही है.
इस हिसाब से Zara से स्कर्ट खरीदने के बजाय यहीं से लुंगी खरीदना फ़ायदे का सौदा है. क्योंकि यहां एक लुंगी करीब 3 डॉलर के आस-पास पड़ती है.
तो भइया अगर अब से यदि लुंगी हाथ लगे, तो सोच लेना Zara पहन रहे हो, क्योंकि फ़ैशन के नाम पर सब चलता है.