ज़ेबरा एक शांत जानवर समझा जाता है, और ज़्यादातर उन्हें आराम से अपना काम करते हुए और ज़ू में घूमते हुए देखा जाता है. लेकिन चीन के चांगलॉन्ग ज़ू में तब हलचल मच गई, जब एक ज़ेबरा ने वहीं के Zookeeper को खदेड़ते हुए घायल कर दिया. ज़ेबरा का Zookeeper पर ये हमला वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें ज़ेबरा गुस्से में उस आदमी का हाथ घसीटते हुए ले जा रहा है.
साउथ चीन स्थित इस ज़ू में लोगों को एक वीडियो दिखाई जा रही थी, जिसमें एक ज़ेबरा अफ्रीका में कहीं मज़े में दौड़ रहा था, इसे देखने के बाद ही चीन का ये ज़ेबरा हिंसक हो गया और उसने पास ही खड़े Zookeeper को जकड़ लिया.
वीडियो में दिख रहा है कि उस आदमी को बचाने के लिए बाकी लोग उसके पीछे दौड़ रहे हैं. एक आदमी के हाथ में डंडा भी है. दो मिनट के इस हमले में ज़ूकर्मी के हाथ पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं.
एक हफ़्ते पहले ही चीन के एक ज़ू में एक आदमी को बाघ ने मार डाला. वो एंट्री टिकट न लेने के चक्कर में तार-बाड़ को फांद रहा था और बदकिस्मती से बाघ ने उस पर हमला कर दिया.