जीवन एक तज़ुर्बा है यहां हमें किताबों से ज्यादा हालात सिखाते हैं. एक इंसान अपने जीवन में क्या-क्या पाना चाहता है? उसके मकसद क्या हैं? इसपर तो वो बेबाकी से बात करता हैं लेकिन जब बात जिंदगी में सबसे बड़े पछतावे कि होती है तो वो थोड़ा ठहर जाते हैं, आवाज में भारीपन के साथ कैसे वो अपने उन अधूरे तज़ुर्बा को साझा करता है. आप खुद ही देखिए इस वीडियो में.

https://www.youtube.com/watch?v=jarRoP3Ai6M