फल कोई भी फ़ायदेमंद होता है. वैसे ही केला जिसका सेवन करने से डाइजेशन ठीक रहता है. इसके अलावा इसे खाने से शरीर फ़िट रहता है. केला ही नहीं इसके छिलके के भी बहुत फ़ायदे हैं. केले के छिलके शरीर के साथ-साथ कई और चीज़ों में भी लाभदायक होते हैं.
आइए जानते हैं केले के छिलके के फ़ायदे.
1. ब्लैक हेड्स हटाए
ब्लैक हेड्स होने पर केले के छिलके को रगड़ने से ब्लैक हेड्स कम हो जाते हैं.
2. खाद बना लें
केले के छिलके को खाद मिलाकर पेड़-पौधों के लिए इस्तेमाल करने से पेड़ों को बहुत फ़ायदा मिलता है.
3. पत्तियों को चमका दे
पत्तियों को चमकाने में भी आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. मस्से होने पर
मस्से होने पर केले के छिलके को उस जगह पर रखकर बांध लें. कुछ दिन करने से मस्सों से राहत मिल जाएगी.
5. दांतों के लिए
केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को दांतों पर रगड़ने से पीलापन दूर होता है.
6. स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन निकल जाए और वो दर्द करे तो उस पर केले के छिलके को रखकर बांध लें, तो फटी हुई स्किन ठीक हो जाएगी.
7. जूते चमकाए
शू पॉलिश न होने पर केले के छिलके को लें और जूतों पर रगड़ें. इससे जूते चमक उठेंगे.
8. तनाव दूर करें
तनाव होने पर केले के छिलके को पानी में गर्म करके उस पानी को पीने से राहत मिलती है.
9. रैशेज़
टाइट कपड़े पहनने से रैशेज़ की समस्या हो जाती है. उससे बचने के लिए केले के छिलके को रैशेज़ पर रगड़ने से तुरंत आराम मिलेगा.
10. पिंपल्स
पिंपल होने पर केले के छिलके को पिंपल की जगह रगड़ने से पिंपल से छुटकारा मिल जाएगा.
अब समझ आ गया न कि अब से केले के छिलके को फेंकना नहीं है. Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.