Hacks For Perfume: परफ़्यूम जब भी ख़रीदा जाता है तो यही देखा जाता है कितना Long Lasting है क्योंकि अगर 7-10 घंटे ऑफ़िस में रहना है तो परफ़्यूम भी 7-8 घंटे तक चलने वाला चाहिए. सब कुछ देखकर लेने के बाद भी परफ़्यूम से आप सेटिसफ़ाई नहीं होते क्योंकि उसकी ख़ुशबू समय से पहले ही ख़त्म हो जाती है और ऑफ़िस हो या फिर किसी ख़ास फ़्रेंड के साथ मीटिंग दोनों जगह ही पोपट हो जाता है. इसलिए अपना पोपट करना की जगह ये परफ़्यूम हैक्स (Perfume Hacks) ट्राई करो, कैसा भी परफ़्यूम हो उसकी महक जल्दी नहीं जाएगी.
Hacks For Perfume
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 8 सबसे महंगे परफ़्यूम, जिनकी क़ीमत जानकर कहोगे- अपना वाला ही बेस्ट है
तो ये रहे वो Perfume Hacks:
1. मॉइसचुराइज़र लगाएं (Apply Moisturizer)
परफ़्यूम लगाने से पहले थोड़ा सा मॉइस्चुराइज़र बॉडी पर लगा लें इससे आपका परफ़्यूम देर तक टिका रहेगा. ड्राई स्किन वालों को ऐसा ज़रूर करना चाहिए.
2. नहाने के बाद (After Bath)
नहाने के बाद सबसे पहले परफ़्यूम लगाएं क्योंकि नहाने से बॉडी के सारे Pores खुल जाते हैं. ऐसे में पहले स्किन को पोछ लें फिर कोई क्रीम लगाकर परफ़्यूम लगाएं.
3. कपड़ों पर भी लगाएं (Apply In Cloths)
परफ़्यूम को बॉडी पर लगाने के साथ-साथ कपड़ों पर भी लगाएं, इससे भी परफ़्यूम की ख़ुशबू देर तक रहेगी.
4. कॉटन बॉल का यूज़ करें (Use Cotton Balls)
अगर पूरी बोतल ले जाने की जगह नहीं है तो एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा परफ़्यूम लगा लें और उसे किसी पॉकेट में रख लें. परफ़्यूम की महक लंबे समय तक रहेगी और पूरी बोतल भी नहीं ले जानी पड़ेगी.
5. Pulse Point पर लगाएं (Apply In Pulse Point)
Pulse Point या Warm Point पर परफ़्यूम लगाने से पहले थोड़ी सी वैसलीन लगा लें, जिससे ख़ुशबू देर तक बनी रहेगी. पल्स पॉइंट कानों के पीछे, कलाई और घुटने होते हैं.
ये भी पढ़ें: ठंड में नहाने का मन नहीं है, तो इन 5 तरीकों से लगोगे फ़्रेश और ख़ुशबूदार
6. लंबे बाल वालों के लिए (For Long Hair)
जिन लड़कों के लंबे बाल हैं वो अपने हेयर ब्रश में परफ़्यूम लगा लें फिर उससे अपने बालों को ब्रश कर लें, इससे भी ख़ुशबू देर तक रहेगी.
7. लाइट और हैवी परफ़्यूम यूज़ करें (Apply Layer Fragrances)
एक और तरीक़ा ये है कि आप पहले स्ट्रॉन्ग परफ़्यूम लगाएं फिर उसके ऊपर कोई लाइट Fragrance वाला परफ़्यूम लगा लें. इससे दोनों परफ़्यूम की ख़ुशबू आपस मिल जाएगी और एक अलग ख़ुशबू बनेगी.
8. स्किन पर भी लगाएं (Apply Your Skin)
बहुत से लोग परफ़्यूम को कपड़ों पर लगा लेते हैं उन्हें लगता है कि बॉडी पर लगाने से साइडइफ़ेक्ट्स होंगे. ऐसा नहीं है, परफ़्यूम को ज़्यादा देर तक रखना है तो उसे कपड़ों के साथ-साथ बॉडी पर भी ज़रूर लगाएं.
9. कूल डार्क जगह पर रखें (Store In Cool Dark Place)
परफ़्यूम की बोतल को डिब्बे से बाहर निकालकर ड्रेसिंग टेबल पर न रखें. इससे उसकी ख़ुशबू कम होती जाएगी. इसलिए इसे किसी ठंडी जगह उसी डिब्बे में रखे जिसमें परफ़्यूम आया है.
अब लंबे समय तक महकते रहिए.