जंगल का नाम सुनते ही रोमांच से भरपूर दृश्य नज़र आने लगते हैं. घने जंगल शुरू से ही रोमांचक गतिविधियों का केंद्र रहे हैं. इतिहास गवाह है कि राजा-महाराजा अपने साहस का प्रदर्शन करने के लिए घने जंगलों में शिकार किया करते थे. रोमांच पैदा करने वाले जंगल कई सच्ची व काल्पनिक कहानियां के लिए भी जाने जाते हैं. यही वजह है कि जंगलों पर ही कई किताबें और फ़िल्में बन चुकी हैं.
1. डेरिंग वुड्स (Dering Woods)
यूनाइटेड किंगडम स्थित ‘डेरिंग वुड्स’ भी एक वन क्षेत्र है, जो स्मर्डन और प्लकले गांव के बीच फैला है. जानकारों का मानना है कि यह जंगल भुतहा है. यहां रहस्यमयी आहटें सुनाई देती हैं. साथ ही रात के समय चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आती हैं. ऐसा क्यों होता है, आज तक इसका पता नहीं चल सका है.
2. अमेज़न के वर्षावन
एक बड़ा वन क्षेत्र लिए अमेज़न अपने रोमांच, अजीबो-ग़रीब पेड़-पौधों और ख़तरनाक जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है. यह इतना बड़ा है कि इसकी सीमा से कई देश मिलते हैं, जैसे वेनेज़ुएला, पिरु, कोलंबिया आदि. बिना सुरक्षा लिए अगर कोई इसकी सीमा में दाख़िल होता है, जो बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है. इसलिए, यहां पूरे बंदोबस्त के साथ ही जाया जाता है. वहीं, बिना जानकारी के किसी भी पेड़ या छोटे जीव को छूना ख़तरनाक भी साबित हो सकता है.
3. सांबिसा जंगल
यह ख़तरनाक जंगल उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में स्थित है. लगभग 518 वर्ग किमी में फैला यह जंगल कई ख़तरनाक जीव-जंतुओं का घर है. यह वन अपने जंगली हाथियों और ख़तरनाक बेलों (Creepers) के लिए जाना जाता है. वहीं, यह घना जंगल लगभग एक दशक तक आतंकवादी संगठन ‘बोको हरम’ का गुप्त निवास भी रह चुका है, इसलिए इस जंगल को और भी ज्यादा ख़तरनाक माना जाता है.
4. क्रुक्ड जंगल
यह अद्भुत जंगल पोलैंड में स्थित है. यह जंगल अपने विचित्र आकार के देवदार का पेड़ों के लिए जाना जाता है. इन विचित्र पेड़ों के लिए लेकर कई बातें प्रचलित हैं. कई लोग कहते हैं कि इस क्षेत्र में कभी ख़तरनाक बर्फ़ीला तूफ़ान और बाढ़ आई थी, जिनकी वजह से ये पेड़ इस आकार के हो गए. वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि इन पेड़ों को इंसानों द्वारा ही ये विचित्र आकार दिया गया है, ताकि इनका इस्तेमाल नाव बनाने में किया जा सके. वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि यह जंगल भुतहा है. यहां प्रेत-आत्माओं का साया है।
5. होइया बाकिउ जंगल, रोमानिया
लगभग 295 हेक्टेयर में फैले इस जंगल को ट्रांसिल्वेनिया का बरमुडा ट्रायएंगल कहा जाता है. यह जंगल ख़तरनाक होने के साथ-साथ काफ़ी ज्यादा डरावना भी है. स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह जंगल प्रेत-आत्माओं का घर है. यहां अजीबो-ग़रीब आवाज़ें सुनाई देती हैं. कहा जाता है कि यहां कई अजीबो-ग़रीब पेड़-पौधे मौजूद हैं, जिनके पास जाने उल्टी, प्यास व नींद न आने की समस्याएं हो सकती हैं. बावजूद इसके कई लोग यहां रोमांचक गतिविधियों के लिए आते हैं.
6. त्सिंगी वन (Tsingy Forest)
यह जंगल मेडागास्कर के पश्चिमी तट पर स्थित है. इस वन को भी दुनिया के सबसे ख़तरनाक जंगलों में गिना जाता है. यह लगभग 666 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है. यहां कई ख़तरनाक जीव-जंतु पाए जाते हैं. इसे ‘फ़ॉरेस्ट ऑफ़ नाइफ़’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां लाइमस्टोन की नुकीली आकृतियां बनी हुई हैं. ये आकृतियां लगभग 70 मीटर तक ऊंची हैं.
7. ब्लैक फ़ॉरेस्ट
यह जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित है. यह जंगल देखने में जितना ख़ूबसूरत लगता है, उससे कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है. यह कई ख़तरनाक जानवरों का घर है. वहीं, यह कितना घना बताया जाता है कि सूरज की रोशनी ज़मीन तक नहीं पहुंच पाती है. वहीं, जानकारों का मानना है कि यह जंगल भुतहा भी है. यहां अजीबो-ग़रीब आवाज़ें सुनी गई हैं.
8. डेंट्री जंगल
ऑस्ट्रेलिया स्थित डेंट्री जंगल दुनिया के सबसे ख़तरनाक वर्षावनों में गिना जाता है. लगभग 1200 वर्ग किमी में फैला यह जंगल पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं से भरा पड़ा है. यहां कोई भी आसानी से खो सकता है. यहां कई ज़हरीले पौधे पाए जाते हैं, जो इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
9. कर्नाटक का जोग फ़ॉल फ़ॉरेस्ट
यह भी एक ख़तरनाक जंगल है, जो अपने जलप्रपात और जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि जंगल में कई प्राकृतिक गुफ़ाएं हैं, जो अंधेरे से भरी हुई हैं और काफ़ी ज़्यादा डरावनी हैं. इस जंगल का रोमांचक अनुभव लेने के लिए देश-विदेश से सैलानियों का आवागमन लगा रहता है.
10. एओकिगाहरा फ़ॉरेस्ट
यह जापान का एक घना जंगल है. वहीं, इसे एक भुतहा जंगल भी कहा जाता है. माना जाता है कि 1950 से अब तक यहां 500 से भी ज्यादा लोग आत्महत्या कर चुके हैं. यही वजह है कि प्रशासन ने जंगल में कई जगहों पर साइनपोस्ट लगा दिए हैं, जिस पर लिखा है कि अपने फ़ैसले पर दोबारा से विचार करो. वहीं, माना जाता है कि यहां मरने वालों में कई लोग ऐसे भी हो सकते हैं, जो इस घने जंगल में भटक गए हों.