आज की तारीख़ में ग्रूम रहना हर किसी के लिये ज़रूरी बन चुका है. कई लोग परफ़ेक्ट लाइफ़स्टाइल के लिए ग्रमूिंग क्लासेस भी लेते हैं. अगर आपके पास इस तरह की क्लासेस लेने का समय नहीं है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. हर किसी के सामने शर्मिंदगी से बचने के लिये पुरुष लोग इन चीज़ों का ख़्याल रखें.
इन चीज़ों पर ध्यान दो!
1. पसीने की वजह आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. इसलिये पॉकेट परफ़्यूम पास रखें.
2. मुंह की बदबू की वजह से बेज्ज़ती झेलनी पड़ सकती है.
3. डैंड्रफ़ का इलाज करायें. ये आपकी इमेज ख़राब कर सकता है.
4. पैरों से आने वाली दुर्गंध से लोग आपसे दूर भागेंगे. इसलिये हमेशा धुले हुए और साफ़ मोज़े पहनें.
5. अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिये वैक्सिंग करायें.
6. ख़र्राटों पर आपका कोई वश नहीं है, लेकिन अगर आप खर्राटे लेते हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करें.
7. स्किन रुखी है, तो रोज़ाना मॉइश्चराइज़र लगायें.
8. हंसते हुए आपके पीले दांत देख कर लोग मुंह न बनायें. इसके लिये दांतों की सफ़ाई ज़रूर करायें.
9. बिना प्रेस किये हुए कपड़े पहन कर बाहर न जायें.
10. अगर रेज़र बर्न है, तो उसे इग्नोर न करें.
इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो लोग आपसे दूर नहीं भागेंगे, बल्कि फ़ॉलो करेंगे.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.