शरीर के लिए खाना खाना ज़रूरी है ये तो सब जानते हैं. मगर सिर्फ़ खाना खा लेना ही सबकुछ नहीं है. उसके बाद भी हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें करने से बचना चाहिए.  

independent

आज हम ऐसी ही 10 काम आपके लिए लेकर आए हैं, जो खाना खाने के बाद नहीं करनी चाहिए. 

1. सोएं नहीं 

clinicasandin

खाने के तुरंत बाद कभी न सोएं. क्योंकि खाने को पचने में समय लगता है और खाना ठीक से न पचने पर गैस होने लगती है और आंतों को नुक़सान पहुंचता है.

2. स्मोक न करें

discovermagazine

खाने के ठीक बाद स्मोक करना नुकसानदायक होता है. क्योंकि खाना खाने के बाद पी गई एक सिगरेट दस सिगरेट जितनी हानिकारक होती हैं. इससे कैंसर का ख़तरा रहता है.

3. चाय और कॉफ़ी न पियें

telegraph

खाने के तुरंत बाद चाय या कॉफ़ी पीने से बचें. इससे डायजेस्टिव सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि खाने के एक से दो घंटे बाद ही चाय पिएं.

4. फल न खाएं

adityabirlacapital

खाने के तुरंत बाद फल खाने से पूरा पोषण नहीं मिलता है. इसलिए खाने के क़रीब एक घंटे बाद फल खाने चाहिए.  

5. बेल्ट लूज़ न करें

medictips

कुछ लोग खाना खाने से पहले बेल्ट ढीली कर लेते हैं. ऐसा ओवरईटिंग के चलते होता है. इसलिए उतना ही खाएं जितनी भूख लगी हो. 

6. नहाएं नहीं

dailyhunt

खाने के तुरंत बाद नहाने से ब्लड फ़्लो बढ़ता है. इससे पेट में ब्लड फ़्लो पर ख़राब असर पड़ता है और पाचन क्रिया प्रभावित होती है.

7. टहलें नहीं

popsugar

खाने के बाद तुरंत चहलने न जाएं. अगर आपको जाना है, तो कुछ देर बाद चले जाएं. क्योंकि खाने के तुरंत बाद टहलने से पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है. 

8. एक्ससाइज़ न करें

beaumont

खाने के बाद एक्सरसाइज़ करने से थकान महसूस होने लगती है. इसलिए खाने के बाद एक्सरसाइज़ करने से बचें.

9. ब्रश न करें

eurodentalcare

खाने के तुरंत बाद ब्रश करने से दांत कमज़ोर हो सकते हैं. इसलिए खाने के तुरंत बाद नहीं, बल्कि आधे घंटे बाद ब्रश करने जाएं.

10. ठंडा पानी न पियें  

freepik

खाने के ठीक बाद पानी नहीं पीना चाहिए. दरअसल, तुरंत पानी पीने से खाना ठीक से पचता नहीं. इससे एसिडिटी, पेट में सूजन और पेट से संबधित अन्य बीमारियां होने का ख़तरा बढ़ जाता है. इसलिए खाना खाने के 45 मिनट बाद ही पानी पियें.

काम की हैं ये बातें, फ़टाफ़ट मान लो. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.