बर्थ डे का दिन हर किसी के लिए ख़ास होता है. वो बड़ा हो या बच्चा. पहला बर्थ डे हो या 10वां. इस दिन को ख़ास बनाने के लिए आप बहुत कुछ करते हैं. इसके लिए आप केक, गिफ़्ट, फ़ूड और डेकोरेशन सबकुछ बहुत ख़ास करते हैं. इस ख़ास दिन में अगर कुछ भी बुरा होता है तो वो पार्टी के बाद की सफ़ाई, जो कमर तोड़ देती है.
अगर इस कमरतोड़ सफ़ाई से बचना है और अपने बच्चे के साथ एक हेल्दी बर्थ डे पार्टी मनानी है तो अबकी बार बर्थडे ऐसे मनाएं.
1. इंविटेशन
किसी को इंवाइट करना है तो सिंपल हैंडमेड कार्ड बनाइए और उसमें ख़ुद से लिखकर भेज दीजिए. मार्केट से इंविटेशन कार्ड खरीदने से अच्छा है.
2. बर्थ डे बॉय या गर्ल की ड्रेस
बर्थ डे के दिन ख़ास दिखना बर्थ डे बॉय या गर्ल का हक़ होता है, तो अपने बच्चों को केमिकल फ़्री फ़न प्रिंट्स वाले कपड़े पहनाएं.
3. डेकोरेशन
बर्थ डे की सजावट के सामान मार्केट से लाने के बजाय घर में ही बनाएं. इससे उस सामान की पैकिंग में आनेवाले डिब्बों से बच जाएंगे. साथ ही अपने बच्चे को भी कुछ सिखा पाएंगे.
4. स्ट्रॉ
सारे गेस्ट को अलग-अलग जाकर स्ट्रॉ देने से अच्छा है कि एक जगह पर सारी रख दें. इससे आपको मेहनत भी नहीं पड़ेगी और सबको एक ही जगह स्ट्रॉ मिल जाएगी.
5. केक
बहुत बड़ा केक बनवाने से अच्छा है कि ऑर्डर देते वक़्त बेकरी वाले को अच्छे से समझा दें कि आपको कितने लोगों के लिए केक चाहिए. साथ ही उसे कुछ पेस्ट्रीज़ का ऑर्डर भी दें दे. इससे अगर केक कम भी पड़ा तो आप गेस्ट के सामेन शर्मिंदा नहीं होंगे और फ़ालतू के पैसे खर्च करने से भी बचेंगे.
6. फ़ूड
बर्थ डे में डेकोरेशन और केक के बाद आता है खाना, तो खाने के हिसाब से डिस्पोज़ल चुनें. स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों से ज़्यादा अच्छे बायोडिग्रेबल बर्तन रहते हैं.
7. फ़न गेम्स
बच्चों के लिए घर में ही मज़ेदार गेम्स खेल सकते हैं. इससे बच्चों के लिए पार्टी का मज़ा दोगुना हो जाएगा. इसमें रस्सी खेल, मज़ेदार क्विज़, और म्यूज़िकल चेयर खेल सकते हैं.
8. टिशूज़
बच्चों की पार्टी में टिशूज़ की बहुत ज़रूरत होती है. इसलिए बैम्बू टिश्यू का इस्तेमाल करिए. ये इको-फ़्रेंडली होने के साथ-साथ बच्चों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं.
9. गिलास
पार्टी में बच्चे ज़रा-ज़रा पानी पीकर गिलास बहुत झूठे करते हैं. इससे बचने के लिए स्टील के गिलास हों या डिस्पोज़ल आप उनको लेबल कर सकते हैं.
10. रिटर्न गिफ़्ट्स
एक अच्छे बैग के साथ अपने मेहमानों को अलविदा कहें. उन्हें रिटर्न गिफ़्ट में स्टील स्ट्रॉ से लेकर सीड पेंसिल तक कोई भी गिफ़्ट दे सकते हैं या कपड़े का बना बैग भी दे सकते हैं.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.