कभी-कभी रोज़ खाने वाला दाल-चावल भी अजीब सा लगने लगता है. मन नहीं करता है कि उसे खाएं. कहीं अगर मम्मी ने खिचड़ी बना दी तो समझो घर में युद्ध छिड़ने वाला है. अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो हमारी बात मानिए और रोज़ के खाने को इन चीज़ों के साथ टेस्टी बना लीजिए. खाना कैसा भी हो, कुछ भी बना हो, बस थोड़ी सी मेहनत करके ये चीज़ें भी बना लीजिए और खाने का आनंद ले लीजिए.

1. रायता

खाने में चार चांद लगा देता है, साथ ही पेट को भी आराम पहुंचाता है.
2. अचार

अचार के साथ चटकारे लेकर खाने से एक रोटी खाने वाले दो खा जाते हैं.
3. पापड़

गर्म-गर्म पापड़ खाने को टेस्टी बना देता है.
4. नींबू प्याज़

अरे, इसके बिना तो खाना भी क्या खाना होता है!
5. दही प्याज़

दही के शौक़ीन हैं तो फटाफट काटो प्याज़ और दही नमक मिलाकर बना लो दही प्याज़.
6. दालमोठ

जब कुछ न मिले तो नाश्ते के लिए दालमोठ तो हर घर में होती है.
7. घी

टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है घी.
8. चाट मसाला

अगर खाने में कोई स्वाद नहीं आ रहा है तो, ज़रा सा चाट मसाला डालकर टेस्टी बना लो.
9. आलू का भरता

आलू का भरता बनाते समय उसमें थोड़ा सा दही भी मिला लीजिए, स्वाद दोगुना हो जाएगा.
10. बुकनू

खाने के साथ बुकनू खाने से खाना अच्छा तो लगता ही है, पच भी जाता है.
11. सलाद

बिना सलाद के खाना भी कोई खाना होता है.
Thank You! बोलना तो बनता है.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.