खाने की चीज़ों के साथ नए-नए तिकड़म भिड़ाना अच्छी बात होती है. इससे टेस्ट में भी बदलाव आता है. खाने वाले को कई बार खाई हुई चीज़ भी नई सी लगती है. मगर कुछ लोग डिशेज़ को नया बनाने के चक्कर में कुछ ज़्यादा ही दिमाग़ लगा देते हैं. उसको टेस्टी बनाते-बनाते टेस्टलेस बना देते हैं. अरे सच में, लोग ऐसा करते हैं.
यक़ीन नहीं आ रहा तो ज़रा ये 12 फ़ूड कॉम्बिनेशंस देख लो, देखते ही तीन बार चक्कर खाकर नहीं गिरे तो हमारा नाम बदल देना.
1. संतरा मैगी

मैगी से नफ़रत है या संतरे से.
2. चॉको चेरी डोसा
Things like this will make you lose faith in humanity! pic.twitter.com/LO5hWwtyVG
— Darshan Pathak (@darshanpathak) September 30, 2019
देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान...!
3. मीठी मैगी
अरे, मैगी नहीं सेंवई डालते हैं.
4. कुरकुरे मिल्कशेक

बादाम खाओ, इससे दिमाग़ का विकास होता है.
5. केचप के साथ काजू कतली

हे मां, शक्ति दे मां...!
6. मक्के की रोटी के साथ मैगी

बचके रहना, कूट न दिए जाओ.
7. गुलाब जामुन की सब्ज़ी

हमारी प्रकृति ने हमें बहुत सारी सब्ज़ियां दे रखी हैं.
8. गुलाब जामुन पिज़्ज़ा

ये कहां से ऑर्डर होता है? दुकान बंद करानी है.
9. न्यूटेला बिरयानी

ऐसे लोगों को घरों में क़ैद कर देना चाहिए.
10. चाय में चिकन टिक्का

यार, चाय को बख़्श देते!
11. चाय में इडली
Crime of the centuryhttps://t.co/v1wWHy6QqT pic.twitter.com/9ty0L1BmRI
— Reddit India (@redditindia) December 27, 2019
कलयुग है, कुछ भी हो सकता है!
12. केचप के साथ Waffles

क्यों कर रहे हो ऐसा?
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.