कोरोना के आने से पूरी दुनिया का रहन सहन और काम करने का तरीक़ा बदल गया. पूरी दुनिया Work From Home करने लगी. बड़ी मात्रा में लोगों को घर से काम करने का Concept समझ आया. वैसे तो कोरोना ने बहुत कुछ छीना है मगर हम जैसे आलसियों के लिए कुछ अच्छा हुआ है तो वो है Work From Home.
Work From Home होने से ना जल्दी उठने की फ़िक्र रहती है ना तैयार होने की. सर्दियों के मौसम ने आप आराम से रजाई में घुस कर और गर्मियों में अपने हिसाब से कैसे भी और कहीं से भी Work From Home कर सकते हैं. कुछ कंपनियों ने तो अपने यहां काम करने वालों को हमेशा के लिए Work From Home दे दिया. अगर आप उन लोगों में से हैं जो Work From Home को किसी वरदान से कम नहीं मानते और हमेशा के लिए Work From Home करना चाहते हैं तो आप इन Jobs को कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लाखों कमा रहे हो या करोड़ों, अगर अपनी नौकरी से ख़ुश नहीं हो, तो ये 11 Cool Jobs आपके लिये हैं
Work From Home Jobs:
1. Freelancing
घर बैठे काम करने की बात जब भी आती है, Freelancing का नाम अपने आप सबके दिमाग़ में आ जाता है. फ्रीलांसिंग में आप अपने तरीक़े, अपने समय और अपनी पसंद के अनुसार काम कर सकते हैं. कहा जाए तो आप यहां अपने बॉस होते हैं. आप यहां काम को लेकर भी सीमित नहीं हैं और नयी चीजें भी Try कर सकते हैं. साथ ही इसका सबसे बड़ा फ़ायदा है कि आप अपने देश के अलावा विदेश से भी काम ले सकते हैं. बस आपको सही समय पर काम करके देना होता है.
2. Social Media Manager
3. Affiliate Marketer
Affiliate Marketing के ज़रिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. होता ये है कि आप अपने Followers को कुछ ख़रीदनें को कहते हैं और वो Product ख़रीद लेते हैं तो उससे आप Commission कमाते हैं. अगर आपके पास कोई Website है या Instagram Account ही है तो आप Product की Link डाल सकते हैं. अगर कोई उस लिंक से ख़रीददारी करेगा उसका कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा.
4. Animator
अगर आप एक Animator हैं और फ़िल्मों, टीवी, वीडियो गेम्स के लिए Graphics बना सकते हैं तो आप हमेशा के लिए Work From Home कर सकते हैं. आप अलग-अलग शहरों और देशों के लोगों से काम ले सकते हैं और अपनी Skill के हिसाब से कमाई कर सकते हैं.
5. Home Baker
अगर आपको Cake और Pastries बनाने का शौक़ है और आपकी बनायी Cake और Pastries को खाने वाले तारीफ़ करते नहीं थकते तो आप Home Baker बन सकते हैं. ये काम शुरुआत में थोड़ा मुश्किल ज़रूर लग सकता है पर आपके अंदर बेकिंग के साथ साथ बिज़नेस की भी कला है तो आपको Home Baker बन जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इंजीनियर, डॉक्टर और टीचर तो सब बनते हैं, ज़रा इन 10 Weird Jobs के बारे में भी जान लो
6. Blogger
अगर आपके पास ख़्याल है जिन्हें आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं. साथ ही आप अपने मन की बात को बड़ी खूबसूरती से लिख भी सकते हैं तो आपको Blogger बन जाना चाहिए. इसके लिए आपके पास एक Website होनी चाहिए. शुरुआत में आप ये काम Blogger और WordPress से भी शुरू कर सकते हैं. इस तरीके से पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लगेगा
7. Customer Service Representative
आप बातचीत के पक्के हैं और घर में रहकर काम करना चाहते हैं तो Customer Service Representative से बेहतर जॉब आपके लिए हो ही नहीं सकती. हर कंपनी को Customer Service Representative की ज़रुरत पड़ती है. आप घर बैठे अपनी Skill से कमाई कर सकते हैं.
8. Event Planner
घर में कोई छोटा से लेकर बड़ा Function हो और हमेशा आपको याद किया जाए क्योंकि आप चीजों को बहुत अच्छे से Manage करना जानते हैं तो आपको Event Planner बनने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए किसी Office की ज़रुरत नहीं होगी बस आने वाले Clients की ज़रूरतों का ध्यान रखना होगा.
9. Travel Agent
अगर आपको घूमने और घुमाने का शौक़ है और आपके परिवार वाले और दोस्त कहीं भी जाने और रुकने से पहले आपकी सलाह लेते हैं तो आप Travel Agent की फ़ील्ड में हाथ आजमा सकते हैं. अगर आप Internet को अच्छे से समझते हैं तो आप एक बेहतरीन Travel Agent बन सकते हैं.
10. Film and Post Instructional Videos
आप किसी एक चीज़ में माहिर हैं तो आप लोगों को सिखाना भी शुरू कर सकते हैं. मान लीजिये आप खाना बहुत ही बेहतरीन बना लेते हैं, तो आप खाना बनाने की रेसिपी के वीडियोज़ बना सकते हैं और उसे YouTube, Facebook या Instagram जैसे Platform में डाल सकते हैं. अच्छे Views आने पर YouTube आपको पैसे भी देता है. साथ ही कई सारे Brands भी आपसे Collab कर सकते हैं.
11. Graphic Designer
कोरोना वायरस के बाद सब कुछ धीरे धीरे Online हो रहा है. इसके लिए सबको Website, Logo और Ads की सबको ज़रुरत है. अगर आपको तस्वीरों और शब्दों से खेलना बहुत पसंद है तो आप Graphic Designer बन सकते हैं. ज़रूरी नहीं है कि आपने इसका कोर्स किया हो, आपके पास Skill है तो कंपनियां आपको हाथों-हाथ ले लेंगी.
12. Artist/Crafter
क्या आप घर को सजाने के लिए अलग अलग तरह के कलात्मक सामान बनाने में मज़ा आता हैं. आप इन सामनों को बेचकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं. Etsy जैसी Website में आप ख़ुद को Register कर सकते हैं. आप खुद का Instagram Account भी बना सकते हैं.
13. Instructor
कोरोना के बाद लोगों ने अपनी Skill पर भी ध्यान देना शुरू किया है. लोग नयी नयी चीजें सीखना चाहते हैं. अगर आप किसी चीज में बहुत ही अच्छे हैं तो आप लोगों को ये सब सिखा के भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे अगर आप बहुत अच्छा गिटार बजा सकते हैं तो आप लोगों को ऑनलाइन गिटार बजाना सिखा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इतिहास की इन 9 अजीबो ग़रीब Jobs के बारे में जान जाओगे तो अपनी नौकरी बहुत प्यारी लगने लगेगी
देखा आपने, आपके पास Skill हैं तो आप कोई भी Job, कहीं से भी कर सकते हैं.