कितना भी 2020 को कोस लो मगर इस बात को पूरी तरह से भी नहीं नाकारा जा सकता है कि घर से काम करने के अपने कुछ फ़ायदे भी हुए हैं. न तो सुबह जल्दी उठना और न ही घंटों ट्रैफ़िक की किच-किच. ट्रेवलिंग के जो पैसे बचे वो अलग.  

इतना ही नहीं इस लॉकडाउन में कई कंपनियों को इतना फ़ायदा हुआ है कि वो हमेशा के लिए अपने कुछ कर्मचारियों को WFH दे सकती हैं.  

2daysmood

Britannia और Reckitt Benckiser जैसी कंपनियों ने महामारी के दौरान 100% की सेल दर्ज की है. IT कपनियां जैसे Tata Consultancy Services, Wipro और Infosys अपने कुछ कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम करने की इज़ाज़त देने की योजना बना रहे हैं.  

लॉकडाउन खुलने के बाद सिर्फ 10% कर्मचारियों ने ही दफ़्तर जाना शुरू किया. CEOs के मुताबिक़ घर से काम करने का बस एक ही नुकसान है कि जितने भी फ़्रेशर्स कंपनी जॉइन करते हैं उनको ज़्यादा सिखने का मौक़ा नहीं मिल पाता है.    

economictimes

घर से काम करने की वजह से लोगों की प्रोडक्टिविटी भी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में कंपनियां लंबे समय तक के लिए इसे लागू करने की सोच रही हैं.