सफ़र पर निकलने से पहले सबसे बड़ी चिन्ता इस बात की रहती है कि टिकट कैसे लेंगे, कैसे जाएंगे और जाने के बाद कहां रुकेंगे? इसके अलावा अपने बज़ट के हिसाब से होटल का पता लगाना भी एक बड़ा सिरदर्द होता है. इन सब बातों से जो लोग भी परेशान हैं, उनके लिए ट्रैवल वेबसाइट्स हैं. इन ट्रैवल वेबसाइट्स पर जाकर टिकट से लेकर होटल की बुकिंग बहुत ही आसानी से की जा सकती है.
आज हम आपको 15 ऐसी ही ट्रैवल वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे, जो आपके सफ़र को बेहद आसान बना सकती हैं.
1. Ticketgoose
Ticketgoose, उन लोगों के लिए काफ़ी बेहतरीन है, जो ज़्यादा लम्बे सफ़र पर नहीं जाते हैं और बस से यात्रा करना पसंद करते हैं. ये वेबसाइट बस सेवा मुहैया करवाती है. इससे टिकट बुक करना काफ़ी आसान है. गोवा, चेन्नई, बेंगलुरु और कोच्चि जैसे शहरों में Ticketgoose अपनी बस सेवा देती है.
2. Expedia
अगर आपको लगता है कि आपको सफ़र में वो नहीं मिला, जिसका वादा किया गया था, तो ये वेबसाइट आपके अतिरिक्त पैसों को लौटा देगी. ये Expedia की सबसे बड़ी ख़ूबी है. Expedia बेहतरीन ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कम्पनी है, जो किफ़ायती दामों पर हवाई जहाज़ और बस की टिकट उपलब्ध करवाती है.
3. MakeMyTrip
MakeMyTrip वेबसाइट पर International ट्रैवल पर आकर्षक ऑफ़र और छूट मिलती है. इस वेबसाइट का एक ब्लॉग भी है, जहां पर ये मौसम के अनुसार बेहतरीन पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हैं. MakeMyTrip से आप यात्रा के लिए टिकट के साथ-साथ होटल भी बुक कर सकते हैं. इसे भारत की सबसे बेहतरीन ट्रैवल वेबसाइट माना जाता है.
4. IRCTC
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवाएं देने वाली वेबसाइट्स में से एक है. ये अपने यात्रियों के लिए काफ़ी किफ़ायती और आकर्षक दरों पर टिकट पेश करती है. IRCTC के माध्यम से आप न केवल ट्रेन, बल्कि हवाई जहाज़ और Luxury ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट आम लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.
5. Veena World
Veena World वेबसाइट Veena Patil Hospitality Pvt. Ltd. के द्वारा संचालित की जाती है. इस वेबसाइट से आप हवाई जहाज़ से लेकर बस तक के टिकट की Booking कर सकते हैं. Veena World वेबसाइट से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से टिकट बुक की जा सकती है. इसका ऑफ़िस मुम्बई में है.
6. Indian Holiday
जैसा की नाम से ही पता चलता है कि Indian Holiday, भारत की ट्रैवल वेबसाइट है. इस वेबसाइट को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से भी मान्यता प्राप्त है. Indian Holiday 20 सालों से ट्रैवल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है. ये वेबसाइट मुख्य रूप से पर्यटन स्थलों के लिए अपनी सेवाएं मुहैया करवाती है.
7. Thomas Cook
Thomas Cook एक इन्टरनेशनल ट्रैवल कम्पनी है, जो दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इस वेबसाइट के ज़रिए आप हवाई जहाज़ से लेकर क्रूज़ यात्रा का मज़ा ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर टिकट के साथ-साथ हनीमून के लिए होटल भी बुक किए जा सकते हैं. Thomas Cook वेबसाइट अपने ग्राहकों को समय-समय पर आकर्षक छूट भी देती है.
8. TravelGuru
TravelGuru एक बेहतरीन वेबसाइट है, जिससे दुनिया भर में किफ़ायती दामों में होटल बुक किए जा सकते हैं. ये ट्रैवल वेबसाइट समय-समय आकर्षक ऑफ़र भी निकालती है और भाग्यशाली लोगों को तय कीमत से आधे में होटल बुकिंग मिल जाती है.
9. Incredible India
Incredible India, भारत सरकार की आधिकाारिक पर्यटन वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा इस वेबसाइट से वीज़ा, हवाई टिकट से लेकर बस के टिकट तक की जानकारी ली जा सकती है. अपनी इन ख़ूबियों की वजह से Incredible India दुनिया की सबसे ज़्यादा ट्रैफ़िक वाली वेबसाइटों में से एक है.
10. Goibibo
Goibibo, एक बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट है. ये वेबसाइट कई तरह के आकर्षक ऑफ़र की मदद से ग्राहकों को लुभाती है. Goibibo का मुख्य कार्यालय गुरूग्राम (पहले गुड़गांव) में है और यहां से वेबसाइट पूरी दुनिया में अपने ग्राहकों को होटल की सुविधायें उपलब्ध करवाती है.
11. ClearTrip
ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ClearTrip एक बेहतरीन ट्रैवल वेबसाइट है क्योंकि इसके माध्यम से हवाई जहाज़ के टिकट से लेकर होटल तक आसानी से बुक हो जाता है. ये वेबसाइट अपने ग्राहकों को सारी सेवाएं काफ़ी कम दामों में मुहैया करवाती है, जिसकी वजह से लोगों के बीच ClearTrip ख़ासी लोकप्रिय है.
12. Travelchacha
Travelchacha वेबसाइट की मदद से आप अपनी यात्रा को काफ़ी आसान बना सकते हैं. ये वेबसाइट आपको अपनी छुट्टी को बेहतर ढंग से मनाने के विकल्प देती है. इसके माध्यम से देश-विदेश में कहीं भी टिकट और होटल बुक कर सकते हैं.
13. Travelogy India
जो लोग भारत में या फिर भारत के नज़दीकी देश जैसे भूटान और नेपाल में यात्रा के लिए टिकट और होटल बुक करना चाहते हैं, उनके लिए Travelogy India अच्छी ट्रैवल वेबसाइट साबित हो सकती है. ये ट्रैवल कम्पनी आकर्षक दामों में अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाती है.
14. Ezeego1
Ezeego1 भी एक अच्छी ट्रैवल वेबसाइट है, जो लोगों को सस्ती दरों पर हवाई जहाज़ के टिकट और होटल को बुक करवाने में मदद करती है. ये वेबसाइट हमेशा कोई न कोई स्पेशल ऑफ़र देती रहती है, जिसका फ़ायदा उठा कर लोग अपने सफ़र को सस्ता और यादगार बनाते हैं.
15. Yatra
Yatra वेबसाइट अपने ग्राहकों को किफ़ायती दामों पर हवाई जहाज़, ट्रेन और बस के टिकट बुक करवाने का ऑफ़र देती है. इस वेबसाइट की मदद से आप अपने सफ़र को काफ़ी आसान और सस्ता बना सकते हैं. Yatra वेबसाइट के द्वारा समय-समय पर देश-विदेश का सफ़र करने पर काफ़ी आकर्षक ऑफ़र दिए जाते हैं.
ये सभी ट्रैवल वेबसाइट्स काफ़ी विश्वसनीय और लोकप्रिय हैं. इन वेबसाइट्स की मदद से लोगों का टिकट की लम्बी लाइन में खड़े रहने वाला कीमती समय बच जाता है. इसके अलावा लोगों को ट्रैवल वेबसाइट्स की मदद की वजह से अब होटल ढूंढने के लिए भी धक्के नहीं खाने पड़ते हैं. आप भी अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन वेबसाइट्स की मदद से अपनी टिकट और होटल बुक करके निश्चिन्त हो जाइए.