हमारे आस-पास दो तरह के लोग होते हैं. एक जिनके घर बहुत साफ़-सुथरे होते हैं. दूसरे वो जिनके घर में बेहद गंदगी नज़र आती है. वैसे साफ़-सफ़ाई न हमारी आदत में शुमार होती है. अपनी आदतों में बदलाव लाकर आप भी अपने घर को एकदम साफ़-सुथरा रख सकते हैं. 

साफ़-सफ़ाई वाले और गंदे घर में क्या अंतर होता है:

1. डिशवॉशर 

आपको ऐसा लगता है कि डिशवॉशर का यूज़ सिर्फ़ बर्तन धोने के लिये किया जा सकता है, तो ग़लत हैं आप. बर्तन धोने के अलावा इससे आप घर की और भी छोटी-बड़ी चीज़ें साफ़ कर सकते हैं, जैसे टॉयज़, मेकअप ब्रश और हेयरब्रश आदि. 

indiamart

2. Blinds की सफ़ाई 

अगर इसकी सफ़ाई करना मुश्किल लगता है, तो हाथ में जुराब पहनिये और फिर इसे साफ़ करें. इस तरह से जल्दी और अच्छे से Blinds साफ़ होंगी. 

today

3. साबुन और शॉवर जेल 

साबुन में ऑयल होता है, जिसके अधिक इस्तेमाल से बाथरूम के टॉयल्स चिपचिपे और गंदे दिखाई देने लगते हैं. वहीं शॉवर जेल पानी के साथ बह जाता है. इसलिये जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उनका वॉशरूम दूसरों की अपेक्षा अधिक क्लीन होता है. 

youtube

4. नाइफ़ होल्डर 

हम चम्मच से लेकर चाकू तक अच्छे से साफ़ करते हैं, पर इस दौरान चाकू स्टैंड की सफ़ाई करना भूल जाते हैं. जो कि बेहद ज़रूरी है, नाइफ़ स्टैंड की गंदगी साफ़ करने के लिये हेयर Dryer का यूज़ कर सकते हैं. 

amazon

5. फ़्रिज Shelves 

 फ़्रिज की Shelves को गंदगी से बचाने के लिये उसमें इस तरह की प्लास्टिक सील लगा दें. साफ़ करना आसान होगा.  

Brightside

6. लिंट ब्रश रोलर 

रोलर से कपड़े क्लीन करने के साथ-साथ लैंपशेड, फर्नीचर और Shelves भी क्लीन कर सकते हैं. 

amazon

7. ऐसे करें मुश्किल जगह की सफ़ाई 

घर का ये कौना ऐसा होता है, जहां से गंदगी निकालना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिये आपको Toilet Paper Roll और Vacuum Cleaner की ज़रूरत है. बस फिर आप आराम से इसकी सफ़ाई कर सकते हैं. 

brightside

8. शॉवर Curtain 

तौलिये और बाक़ी चीज़ों के साथ शॉवर Curtain साफ़ करना भी बेहद आवश्यक है. टाइम पर इसे धोंये और फिर बालकनी में सुखाएं। 

aliexpress

9. सॉफ़्ट टॉयज़ 

घर में धूल-मिट्टी आने की वजह से सॉफ़्ट टॉयज़ भी गंदे हो जाते हैं. उनमें से डस्ट बाहर निकालने के लिये उन्हें एक पन्नी में पैक करें और फिर उसमें एक ग्लास बेकिंग सोडा मिला दें. बेस्ट रिज़ल्ट के लिये 45 मिनट तक फ़्रिज में भी रख सकती हैं. 

stuffedparty

10. नेल पॉलिश 

अगर आपने बाथरूम में ऐसी कोई चीज़ रखी है, जिसमें जंग लग सकती है, तो उसमें नेल पॉलिश लगा दीजिये. 

pinterest

11. एयर कंडिशनर 

घर की सफ़ाई करते समय सबसे पहले एयर कंडिशनर को ढंके, क्योंकि अगर एयर कंडिशनर में धूल जम गई तो उसे साफ़ करना मुश्किल होता है. 

beautyharmonylife

12. स्टैंड 

किचन में ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट जैसे तेल, चीनी, नमक आदि को एक स्टैंड में एक साथ ट्रे में रखें, ताकि अगर कुछ फैले तो ट्रे को आसानी से साफ़ किया सके. 

aliexpress

13. Grapefruit और नमक 

इन दोनों को मिलाकर आप किचन की सिंक और बॉथटब साफ़ कर सकती हैं. 

namastshay

14. प्लास्टिक बोतल 

अगर आपके पास सोफ़ा क्लीन करने के लिये रोलर नहीं है, तो प्लास्टिक बोतल में टेप लपेट कर आप उससे भी साफ़ कर सकते हैं. 

brightside

15. Pets बाउल 

जिस तरह आप घर की चीज़ों की सफ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं, उसी तरह Pets बाउल को भी साफ़ करें. 

brightside

साफ़-सफ़ाई रखिये, अच्छा लगेगा. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.