घर बनाना किसी सपने से कम नहीं होता है और इस सपने को संजो कर रखने के लिए समय और मेहनत दोनों चाहिए होती हैं. लेकिन बदलते वक़्त और वक़्त की कमी ने मुश्किल से मुश्किल चीज़ों को आसान बनाने के तरीक़े ढूंढ लिए हैं, जिन्हें हम हैक्स (Hacks) कहते हैं. ऐसे ही कुछ Easy Home Hacks हैं जो आपको घर की सफ़ाई के साथ-साथ और भी कई कामों को करने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: रोज़मर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को ये 17 ईज़ी लाइफ़ हैक्स चुटकी में छूमंतर कर देंगे

ये रहे वो साधारण से हैक्स:

1. बेडशीट को बिना Tuck किए उसमें पानी डालकर प्रेस न करें, जब भी प्रेस करें पहले उसे Tuck कर लें फिर पानी को स्प्रे बोतल से स्प्रे करने के बाद प्रेस करें. सारी सिकुड़न चली जाएगी.

secretlinenstore

2. कपड़ों से दाग़-धब्बे हटाने के लिए धोने वाले पानी में आधा चम्मच बाइकार्ड सोडा और 3 ड्रॉप्स Eucalyptus Oil की डाल लें, कपड़े एक दम साफ़ हो धुलेंगे.

starlaundromat

ये भी पढ़ें: बैचलर्स आपको पसंद हों न हों, लेकिन इन 17 तोडू बैचलर हैक्स के आप दीवाने हो जाएंगे

3. अगर Oven Glass पर उंगिलयों के निशान बन गए हैं तो उसे शेविंग क्रीम से साफ़ किया जा सकता है.

apartmenttherapy

4. घर को ख़ुशबूदार बनाने के लिए गर्म पानी में नींबू, मेहंदी और वनीला को डालकर खौला लें फिर इसे बोतल में भर कर स्प्रे करने से घर में बदबू नहीं आएगी.

gobalboa

5. डस्टबिन में पॉलीथिन लगाने से पहले कॉटन बॉल में कोई भी Essential Oil की कुछ बूंदें डालकर रखने से बदबू नहीं आएगी.

twimg

6. अगर इलेक्ट्रिक Kettle गंदी हो गई है तो उसमें पानी और एक नींबू डालकर 15 मिनट तक बॉयल करें. केतली एकदम चमकने लगेगी. 

veseldom

7. कई सारी चाबियां होने पर सही चाबी ढूंढने में दिक्कत होती है तो चाबियों को अलग-अलग नेल पॉलिश से कलर कर लें. इससे ढूंढने में आसानी होगी.

nmhmedia

8. किचन की अलमारियों से गंदी बदबू हटाने के लिए किसी कप या शीशी में आधा कप चावल और Essential Oil की 4 बूंदें डालकर रख दें. इससे बदबू चली जाएगी.

media-amazon

9. वॉशिंग मशीन के पाइप से सारा पानी निकालने के बाद उसके फ़िल्टर को हर महीने साफ़ करें.

thespruce

10. बेडशीट खिसके न इसके लिए Sheet Sticker को बेडशीट के कॉर्नर में लगाकर चिपका दें. बेडशीट जैसी बिछाएंगी वैसी ही रहेगी.

alicdn

11. अपने डिशवॉशर में कम इस्तेमाल किया नींबू रख दें, उसके खट्टेपन से आपके बर्तन चमकने लगेंगे.

hearstapps

12. ऑफ़िस फ़ाइल रैक्स को अपने किचन में भी लगवाएं. इससे आपका किचन व्यवस्थित रहेगा.

alicdn

13. वाइन ग्लास को Up And Down रखने से ज़्यादा ग्लास शेल्फ़ में रखे जा सकेंगे. 

medicalnewstoda

14. शर्ट के बटन को मज़बूत करने के लिए उसमें दागे वाली जगह पर नेल प़लिश लगा लें. इससे बटन टूटेगा नहीं.

pinimg

15. टॉयलेट क्लीन करने के बाद ब्रश को सीट के बीच में फंसाकर रख दें. इससे वो सूख जाएगा.

thrfun

अब ऐसा ही करना.