गर्मियां आ गई हैं तो मच्छर भी आएंगे. और मच्चरों से बचना तो नामुमकिन है. कितना भी कॉइल जला लो या Mosquito Repellent लगा लो, मच्छर अपना हमला करते ही हैं. मच्छर के काटने से खुजली तो होती ही है साथ ही ये मच्छर बीमारियों का भी भंडार होते हैं. इसलिए अगर आप मच्छरों के प्रकोप से घर ही नहीं बाहर भी बचना चाहते हैं और अपने बच्चों को भी बचाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्ख़े हैं उन्हें अपनाएं और मच्छरों के डंक से छुटकारा पाएं.

mosqguide

ये रहे घरेलू नुस्ख़े:

1. नींबू

unsplash

नींबू के रस में एंटी-इंफ़्लामेट्री गुण होते हैं, जो इन्फ़ेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. इसलिए जहां मच्छर ने काटा हो उस जगह पर नींबू के एक टुकड़े को लेकर रगड़ें खुजली में राहत मिलेगी.

2. प्याज़ और लहुसन

orissapost

प्याज़ और लहुसन लगाने से सूजन और खुजली दोनों में आराम मिलता है. इसके अलावा इसकी ख़ुशबू से मच्छर पास नहीं आते हैं.

3. बेकिंग सोडा

snapdeal

मच्छर काटने की जगह पर बेकिंग सोडा लगाने से खुजली में तुरंत आराम मिलता है. इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. फिर कपड़े को इसी पानी से भिगोकर प्रभावित जगह पर लगाएं. इससे मलेरिया ख़तरा भी कम होता है.

4. सेब का सिरका

goodhousekeeping

मच्छर काटने की जगह पर सेब का सिरका लगाने से आराम मिलता है. इसके अलावा नहाने से पहले पानी में थोड़ा सिरका डाल लें. इससे मच्छर के काटने का असर कम होगा.

5. एलोवेरा

firstcry

एलोवेरा लगाने से सूजन और दर्द दोनों में जल्दी राहत मिलती है. एलोवेरा को फ़्रिज में ठंडा करने के बाद लगाएं. इससे तुरंत आराम मिलेगा. 

6. बर्फ़

indianexpress

मच्छर काटने वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक बर्फ़ लगाने से सूजन और दर्द दोनों में आराम मिलता है. इसके अलावा रैशेज़ नहीं होते हैं.

7. नमक

economictimes

नमक एक एंटीसेप्टिक होता है. इसलिए नमक में पानी की कुछ बूंदें मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिलती है.  

8. शहद

frontiersin

मच्छर काटने की जगह पर शहद की कुछ बंदें लगाने से खुजली के साथ-साथ सूजन में भी आराम मिलता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ़्लामेट्री गुण होते हैं. 

9. Essential Oils

healthline

टी ट्री, मेंहदी, लैवेंडर, नीम और देवदार जैसे कुछ चाय के पेड़, मेंहदी, लैवेंडर, नीम और देवदार जैसे Essential Oils को प्रभावित जगह पर लगाने से खुजली में राहत मिलती है. 

10. टूथपेस्ट

news-medical

टूथपेस्ट में सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट होता है. इसलिए मच्छर काटने की जगह पर लगाने से खुजली और सूजन कम होती है. 

11. ग्रीन टी बैग

thehealthsite

टी बैग में टैनिन होता है. इसे निचोड़ कर मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाएं. इससे काफ़ी राहत मिलेगी.

12. तुलसी के पत्ते

maharishiayurvedaindia

तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए तुलसी के कुछ पत्तों को पानी में उबाल लें. फिर ठंडा होने पर तौलिया को भिगोकर उसे प्रभावित जगह पर रगड़ें, आराम मिलेगा. इसके अलावा लेप बनाकर भी लगा सकते हैं.

13. ओटमील

healthline

ओटमील में एंटी इंफ़्लामेट्री और Anti-Itch गुण होते हैं. इसलिए इसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगाने से खुजली और सूजन में आराम मिलता है. 

14. हल्दी

quickanddirtytips

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ़्लामेट्री गुण होते हैं, जो खुजली और सूजन को रोकने में कारगर होते हैं. इसलिए मच्छर काटने की जगह पर हल्दी को पानी में मिलाकर फिर इस पेस्ट को लगाने से तुरंत आराम मिलता है.

15. चंदन

devodhyog

चंदन में एंटी ऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुण होते हैं. इसलिए चंदन में नींबू का रस प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन और खुजली में राहत मिलती है. 

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.