‘अमित साध’ 

वो एक्टर जिसने एक्टिंग डेब्यू टेलीविज़न से किया था. टीवी में एक सफ़ल पारी खेलने के बाद उन्होंने फ़िल्मों की ओर रुख़ किया. इसके बाद उनका डिजिटल डेब्यू भी हुआ. ब्रीद के पहले सीज़न में दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद अमित साध ने इसके दूसरे सीज़न में भी बेहतरीन काम किया. ‘ब्रीद-2’ में दर्शक कबीर बने अमित साध की एक्टिंग की काफ़ी तरह रहे हैं. 

इसके अलावा उनके रफ़ एंड टफ़ लुक की भी काफ़ी चर्चा हो रही है. बाक़ी उनकी बॉडी के बारे में क्या ही बोलें. वैसे अगर आप भी अपना लुक बदलने की सोच रहे हैं, तो अमित साध के सिंपल, रफ़ एंड टफ़ और स्टाइलिश लुक को आज़मा सकते हैं. 

1. बीद्र-2 में अमित साध ने इस लुक से दर्शकों का दिल चुरा लिया. 

Mensxp

2. सिंपल और अच्छे दिख रहे हैं. 

MensXp

3. ऐसे आउटफ़िट के साथ चंकी सी Accessories भी डाल सकते हैं. 

Mensxp

4. बेहतरीन. 

magzter

5. ऐसी बॉडी भी बनानी पड़ेगी, 

pinterest

6. इसलिये अमित साध की गर्ल्स फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़्यादा है. 

View this post on Instagram

#WatchMan #woe

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

7. अगर Personality ऐसी हो, तो सिंपल वाइट शर्ट भी ख़ूब जंचती है. 

Mensxp

8. काफ़ी सही. 

9. क्या बात है. 

10. एक्टर की ये अदा Kill कर रही है. 

11. ऐसी बॉडी पाने के लिये एक्सरसाइज़ करके पसीना भी बहाना पड़ता है. 

12. बियर्ड लुक. 

mensxp

13. एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे. 

thequint

14. छा गये. 

15. कुछ सीखा. 

अमित साध जैसा लुक पाने के लिये आपको मेहनत नहीं भी करनी है, पर एक्सरसाइज़ करके करनी भी है. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.