‘बाथरूम’

वो जगह जहां इंसान दो पल सुकून के बिताना चाहता है. इतना ही नहीं, कई लोगों को दिन के क्रिएटिव आईडियाज़ भी सुबह बाथरूम में ही आते हैं. इन सबके बीच आज का एक ज़रूरी टॉपिक भी है. ज़रूरी चीज़ ये है कि कुछ लोगों को Bathroom Etiquette के बारे में नहीं पता होता. फिर चाहें वो कोई महिला हो या पुरुष. 

इसलिये आज हम महिलाओं और पुरुषों को कुछ Bathroom Etiquette के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि किसी और को उनकी वजह से कोई दिक्कत न हो और न ही उन्हें किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़े. 

पुरुष इन Bathroom Etiquette पर ध्यान दें: 

1. सबसे पहली और बड़ी बात ये है कि टॉयलेट से बिना हाथ धोये न निकलें. कुछ लोग बाथरूम यूज़ करने के बाद हैंडवॉश नहीं करते. इसलिये ये आदत तुरंत बदल डालिये. 

huffpost

2. टॉयलेट यूज़ करने के बाद फ़्लश करना न भूलें. 

thenewsminute

3. टॉयलेट सीट पर अगर Stains हैं, तो उसे टीशू पेपर से साफ़ करके ही निकलें. 

indiamart

4. बाथरूम में मोबाइल का इस्तेमाल न करें. 

cnbc

5. अगर पब्लिक या किसी मॉल का बाथरूम यूज़ कर रहे हैं, तो वहां शोर न मचायें. 

theconversation

6. पब्लिक टॉयलेट में दोस्त के साथ गये हैं, बातचीत नहीं करनी चाहिये. दूसरों को इससे दिक्कत हो सकती है. 

youtube

7. बाथरूम का दरवाज़ा बंद करना न भूलें. 

gq

8. पैंट या जींस की जिप बाथरूम के अंदर ही बंद करें. बाहर निकलने के बाद सबके सामने जिप न बंद करें.

shutterstock

9. कुछ लोग पब्लिक शौचालय होते हुए सड़क किनारे पेशाब करने लग जाते हैं. इस आदत को बदलने की ज़रूरत है. 

topyaps

महिलाएं इन Bathroom Etiquette पर ध्यान दें: 

1. एक रिसर्च के अनुसार, ज़्यादातर महिलाएं टॉयलेट यूज़ करने के बाद हाथ नहीं धोती हैं. अगर ऐसा है, तो कृपया बाथरूम से निकलने से पहले हाथ धोने की आदत डालें. 

shutterstock

2. टिशू पेपर को यूज़ करने के बाद उसे डस्टबिन में ही डालें, ज़मीन पर न फ़ेंके. 

maxim

3. टॉयलेट सीट पर पड़े Stains को टिशू से पोछने के बाद ही वहां से निकलें. 

Waterstone

4. अगर स्लैब में पानी की बूंदे गिरी हुई हैं, तो उसे पोछ दें. 

dolphinsolutions

5. नहाने के बाद बाथरूम को गीला न छोड़ें, उसे Wiper से सुखा कर ही निकलें. 

franke

6. गीले कपड़े बाथरूम में न छोड़ें. इससे दूसरे बंदे को बाथरूम यूज़ करने में दिक्कत हो सकती है. 

decorexpro

7. ऑफ़िस हो या मॉल टॉयलेट फ़्लश दबाना न भूलें. अगर पानी नहीं आ रहा है या फ़्लश काम नहीं कर रहा है, तो उस पर टिशू पेपर डाल दें. 

dunhamswashrooms

ये छोटी-छोटी बातें बताती हैं कि हम किसी भी चीज़ को लेकर कितने सजग हैं. अगर बाथरूम इस्तेमाल करते समय आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो दूसरों को परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा आप भी बीमारियों से दूर रहेंगे. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.