अगर ज़िंदगी को रिवाइंड करके 40 साल पहले ले जाएं तो बहुत कुछ ऐसा है जो चुका है और समय की रफ़्तार में वो सब कहीं धुंधला हो गया है. हम सभी उन पलों को उन बातों को भूल चुके हैं क्योंकि ज़िंदगी जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रही है उन बातों को याद करने का समय किसके पास है. फिर भी हम आपको यादों के उन गलियारों में लेकर जाएंगे, और यादों भरी इन तस्वीरों को देखकर न चाहते हुए भी आप वक़्त निकाल ही लेंगे.
ये भी पढ़ें: चलो यादों का पहिया घुमाया जाए और इन 24 फ़ोटोज़ के साथ चक्कर लगाया जाए 90’s के उन सुनहरे दिनों का
ये रहीं वो तस्वीरें:
1. Cyrus Broacha के MTV Bakra का पहला एपिसोड 1999 में प्रसारित हुआ था.
2. Googly Woogly Woosh गाने वाला Ponds कोल्ड क्रीम का विज्ञापन 2009 में आया था, जिसकी वजह से हर Chubby Teenager के गाल खींचे जाते थे.
3. Hutch के विज्ञापन वाला Pug Dog याद है, उसे आज भी ‘हच वाले कुत्ते’ के नाम से जाना जाता है. इस विज्ञापन को 17 साल हो चुके हैं.
4. 15 साल पहले ‘अभिजीत सावंत’ ने पॉपुलर सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ जीता था.
5. 25 साल पहले सोनी ने पहला प्ले स्टेशन लॉन्च किया था.
ADVERTISEMENT
6. जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 में पहला IPL मैच खेला था.
7. 9 साल पहले 2011 में Friendship Song ‘हर एक फ़्रेंड ज़रूरी होता है’ रिलीज़ हुआ था.
8. 26 साल पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था.
9. फ़ेमस सॉन्ग ‘कांटा लगा’ 2002 में रिलीज़ हुआ और हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ गया था.
ADVERTISEMENT
10. दिल्ली का ‘मंकी मैन’ 19 साल पहले 2001 में सुर्खियों में आया था.
11. वो ऐतिहासिक पल जब 18 साल पहले सौरव गांगुली ने 2002 में Lord’s Balcony में अपनी शर्ट उतारी थी.
12. ज़ी टीवी का शो Hip Hip Hurray 1998 में पहली बार टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था.
13. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को One Day Internationals से रिटायर हुए 8 साल हो चुके हैं. इन्होंने रिटायरमेंट दिसंबर 2012 में लिया था.
ADVERTISEMENT
14. Takeshi’s Castle याद है, जिसमें जावेद जाफ़री की आवाज़ थी. 15 साल पहले ये शो भारत में पहली बार लॉन्च हुआ था.
15. पॉपुलर शो CID 22 साल पहले शुरू हुआ था.
16. ‘सोनपरी’ 20 साल पहले हमारे टीवी में आती थी, लेकिन उसका टाइटल ट्रैक, अल्तू, फ़्रूटी और क्रुएला आज भी हमें याद है.
17. 3 साल पहले भारत का नम्बर वन म्यूज़िक चैनल Channel V बंद हो गया.
ADVERTISEMENT
18. 25 साल पहले शाहिद कपूर और आयशा टाकिया कॉम्प्लेन के विज्ञापन में साथ नज़र आए थे.
19. 1997 में Big Babol चुइंगगम आया था, जिसकी टैगलाइन ‘बड़े काम की चीज़’ थी. इसके बाद 2000 में चुइंगगम के साथ WWE के कार्ड और टैटू भी आने लगे थे.
20. 38 साल पहले सोनी ने अपना वॉकमैन लॉन्च किया था.
21. 2002 में Coke [V] Popstars म्यूज़िकल शो में जीतने के बाद 18 साल पहले VIVA म्यूज़िक बैंड बना था.
ADVERTISEMENT
22. साल 2000 में यानी 20 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया था.
क्यों हो गयीं न 90s की यादें ताज़ा!