Fashion Fails: हम सब कपड़े क्यों पहनते हैं? शरीर को ढकने के लिए, सुंदर दिखने के लिए या फिर मौसम की मार से बचने के लिए, लेकिन कुछ लोग कपड़े पहनते हैं दूसरों का मनोरंजन करने के लिए और उन्हें हंसाने के लिए. देखा जाए, तो आज के समय में वो परोपकार ही कर रहे हैं क्योंकि आज के दौर में सबसे कठिन काम हंसना है. और ये लोग चुटकियों में लोगों के हंसा देते हैं. बस, ये बिना वॉर्निंग दिए घर से निकल जाएं फिर देखे तो इनके कपड़े देखकर लोग तो हंसेंगे और कुत्तों को रोकना मुश्किल हो जाएगा. अरे भाई, इनसे पूछे आख़िर ऐसे कपड़े (Fashion Fails) पहनते क्यों हैं? अगर कोई समस्या या परेशानी है तो डॉक्टर को दिखाएं. ज़्यादा दिन किसी भी बीमारी को छुपाने से शरीर को नुकसान ही पहुंचता हैं और फिर ऐसी-ऐसी हरकतें करने लगते हैं.
आपको लग रहा होगा कि इतना लंबा भाषण किसलिए तो ज़रा इन लोगों के कपड़े देखिए और बताइए कि क्या मैं झूठ बोल रही हूं. फ़ैशन फ़ेल्स (Fashion Fails) सुना था ये तो फ़ैशन का कबाड़ा ही कर रखा है.
ये भी पढ़ें: Men’s Fashion Fails की ये 21 तस्वीरें देख कर आप यही कहेंगे, फ़ैशन इनके बस की बात नहीं
Fashion Fails
1. हरा-भरा डोसा लग रही हो
2. गर्दन अकड़ जाएगी
3. कैंची है तो कहीं पर भी चलाओगे?
ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में अजीबो-ग़रीब फ़ैशन देखकर आप ही नहीं, कपड़े भी बोल पड़ेंगे, ‘बचा ले रे बाबा’