बेकिंग सोडा या आम भाषा बोलें तो खाने वाला सोडा ये हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल खाने की चीज़ों को पकाने के लिए किया जाता है. अगर दूध उबालते समय लगे कि फट रहा है तो उसमें भी बेकिंग सोडा डालकर उसे ठीक किया सकता है. केक, पेस्ट्री या ऑमलेट को फ़्लफ़ी बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. इसके अलावा बेकिंग सोडा के कई ऐसे इस्तेमाल हैं, जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान कर सकते हैं. ये हैक्स बहुत ही उपयोगी और लाजवाब हैं.

1. टूथब्रश में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर उसे पानी से गीला कर लें फिर दातों पर करें. इससे दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा.

2. पानी में एक टेबलस्पून बेंकिंग सोडा मिलाकर सब्ज़ी धोने से सब्ज़ी की सारी गंदगी अच्छे से दूर हो जाएगी.

3. कार्पेट पर दाग़ लग जाने पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा दाग़ वाली जगह पर डालकर उसपर गर्म पानी डाल दें. फिर इसे रात भर के लिए छोड़ दें. इसके बाद वैक्यूम से साफ़ करें. दाग़ अगर एक बार में न जाए तो ऐसा ही दोबारा करें.

4. 2 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस डालें फिर इसे पानी में मिलाकर कुल्ला करें. इससे मुंह की बदबू दूर हो जाएगी.

5. पैडिक्योर के लिए पार्लर नहीं जाना चाहती हैं, तो घर पर ही पैडिक्योर करने के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. फिर उसमें पैर डालकर थोड़ी देर रगड़ें. पैर साफ़ हो जाएंगे.

6. कपड़े धोते समय उसमें एक कप बेकिंग सोडा मिलाएं. कपड़े से एक-एक दाग़ दूर हो जाएगा और कपड़े चमक उठेंगे.

7. पानी मे बेकिंग सोडा घोल कर पेस्ट बना लें, उस पेस्ट को बाथरूम में दाग़ वाली जगह पर लगाकर 20 मिनट तक रगड़ें दाग़ ग़ायब हो जाएंगे.

8. टूथब्रश को साफ़ करने के लिए पानी, सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं. फिर उसमें 30 मिनट के लिए टूथब्रश को डाल दें. आपके टूथब्रश के सारे कीटाणु मर जाएंगे.

9. बेकिंग सोडा और पानी को तब तक मिलाएं जब तक एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए फिर इसे अंडरआर्म्स में लगाएं. बदबू चली जाएगी.

10. चांदी के बर्तनों को चमकाने के लिए उस पर थोड़ा सा गर्म पानी और बेकिंग सोडा डालिए. फ़र्क़ दिखने लगेगा.

11. कीड़े के काटने पर पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनायें. फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. इससे खुजली और रैशेज़ नहीं होंगे.

12. बर्तन धोने वाले स्पंज को साफ़ करने के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिला लें. फिर स्पंज को एक रात के लिए उसमें भीगा रहने दें. अगले दिन सुबह उसे निचोड़कर काम में लें.

13. चिकन पॉक्स होने पर बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं. फिर उस पानी में नर्म टॉवेल को डालकर निचेड़ लें. उस टॉवेल को प्रभावित जगह पर सूखने तक रखें. इससे खुजली नहीं होगी.

14. बरसात के दिनों में गाड़ी की विंडशील्ड पर अक्सर पानी की बूंदें जम जाती है. इससे बचने के लिए पानी और बेकिंग सोडा से विंडशील्ड को साफ़ करें. फिर बारिश होने पर विंडशील्ड पर पानी नहीं रुकेगा.

15. अगर आपके पास Pet है और उसके सोने के बिस्तर से बदबू आती है, तो उससे बचने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा उस जगह छिड़क दें और 15 मिनट बाद वैक्यूम कर दें.

16. कई बार बच्चे को डायपर से रैशेज़ हो जाते हैं. ऐसा होने पर बाथटब में बेकिंग सोडा मिला लें. फिर बच्चे को नहलाएं. इससे रैशेज़ में आराम मिलेगा.

17. घर में बच्चे होंगे तो दीवारें गंदी होना लाज़िमी है. उन्हें तो नहीं रोक सके, लेकिन दाग़ को ज़रूर रोक सकते हैं. बस गीले कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क लें फिर उसी कपड़े से दाग़ पर रगड़ें. दाग़ साफ़ हो जाएगा.

18. सर्दी के कपड़े अलमारी में रखते समय बेकिंग सोडा का डिब्बा खोलकर अलमारी में रख दें. अगले सीज़न में खोलने पर बदबू नहीं आएगी.

19. फूलों को ताज़ा रखने के लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और उस पानी में फूलों को रख दें. लंबे समय तक ताज़ें बने रहेंगे.

20. कभी-कभी दाल या सब्ज़ी में तड़का लगने पर आग निकलती है तो उसमें बेकिंग सोडा डाल दें. आग की लपटें शांत हो जाएंगी.

21. फटी एड़ियों से परेशान हैं तो पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसमें पैर डाल लें. पैर मुलायम और चिकने हो जाएंगे.

22. बाल झड़ते हैं तो अपने कंडीशनर में कुछ बेकिंग सोडा मिलाकर उसे बालों में लगाएं. इससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनेंगे.

23. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या होती है, तो थोड़े पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा में मिलाकर पिंपल पर लागएं. 15 मिनट तक इसे रहने दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें. पिंपल दूर हो जाएंगे.

24. डस्टबिन की बदबू को दूर करने के लिए उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क दें. बदबू नहीं आएगी.

25. बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए तीन चम्मच बेकिंग सोडा लें, इसमें एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे मिलाएं. इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथ से 10 मिनट तक मालिश करें. इसके बाद ठंडे पानी से बाल धो लें. ऐसा हफ़्ते में दो बार करें.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.