लॉकडाउन के चलते हर चीज़ की समस्या हो गई है. कहीं जा नहीं सकते, कहीं से आ नहीं सकते. देखा जाए तो ये सब हमारे भले के लिए ही किया गया है. मगर इसकी वजह से हमारे रोज़मर्रा के काम बाधित हो रहे हैं. इनमें से एक है पार्लर जाना. आजकल पार्लर लड़का हो या लड़की दोनों के लिए ज़रूरी है. इसलिए आज कुछ हेयर स्पा ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर पर ही कर सकते हैं और अपने बालों को घर पर ही हेल्दी रख सकते हैं.

pinterest

1. Banana Hair Spa Treatment

popxo

केला और जैतून का तेल बेजान और रूखे बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद रहता है.

तरीका: 

1. 2 टीस्पून जैतून के तेल के साथ 1 पके केले को मैश करके मिश्रण बनाएं. मिश्रण को कुछ देर रख दें. 
2. फिर गर्म पानी में भिगे तौलिए से 20 मिनट तक अपने बालों को ढक लें. 
3. पेस्ट को समान रूप से अपने बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहे दें. 
4. इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर करके अच्छे से बालों को धो लें.

2. कुकुम्बर हेयर स्पा ट्रीटमेंट

pinterest

अगर आपके सिर में खुजली होती है तो खीरे से बेहतर कुछ नहीं.

तरीका: 

1. आधा खीरा और 2 टीस्पून जैतून का तेल मैश करके मिश्रण तैयार कर लें. इसे अलग रख दें. 
2. अब गर्म पानी में एक तौलिया डुबोएं, अतिरिक्त पानी को निचोड़ें और 15 मिनट के लिए अपने बालों को इसके साथ कवर करें. 
3. फिर पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहे दें. 
4. इसके बाद अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर कर लें. 

3. एलोवेरा हेयर स्पा ट्रीटमेंट

firstcry

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो एलोवेरा सबसे अच्छा रहेगा. इससे रूसी को भी दूर किया जा सकता है.

तरीका: 

1. ताज़े एलोवेरा जेल और 1 टी-स्पून नींबू के रस का मिश्रण बनाएं. 
2. इस मिश्रण को रख दें. इससे पहले बालों में गर्म पानी से भीगा तौलिया लपेट लें. 
3. इसके बाद पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और इसे 20-30 मिनट के लिए बालों में रहने दें. 
4. फिर बालों में शौम्पू करके ठंडे पानी से धो लें.

4. अंडे का हेयर स्पा ट्रीटमेंट

sheroes

अगर आपको बहुत ज़्यादा हेयरफ़ॉल हो रहा है तो, अंडे का हेयर स्पा बहुत लाभदायक रहेगा क्योकि अंडे की ज़र्दी में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है.

तरीका: 

1. एक कटोरे में अंडे और नारियल के तेल को तब तक फेंटें जब तक वो चिकना न हो जाए. 
2. इसके बाद तौलिया लें और इसे गर्म पानी में डुबोएं, तौलिए को निचोड़कर इसे 20 मिनट के लिए अपने बालों में लपेटें. 
3. फिर इस मिश्रण को बालों में 20-30 मिनट लगाने के बाद बालों में शौम्पू करके ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद कंडीशनर लगाएं.

5. ऑलिव ऑयल हेयर स्पा ट्रीटमेंट

pinterest

अगर आप अपने बालों को लंबे, घने और चमकदार बनाना चाहते हैं तो जैतून का तेल बहुत अच्छा रहेगा.

तरीका: 

1. स्कैल्प से लेकर बालों के टिप तक जैतून के तेल की अच्छी तरह से मालिश करें. 
2. इसे 15-20 मिनट तक रहने दें फिर गर्म पानी में एक तौलिया डुबोएं, अतिरिक्त पानी को निचोड़ें और अपने बालों को 15 मिनट के लिए ढक कर रखें. 
3. फिर थोड़ी देर बाद शैम्पू और कंडीशन करें.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.