सर्दी के दिनों में हर कोई नहाने से बचता है. होता है ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है, क्योंकि हर किसी को ठंड में पानी से नहा कर ख़तरों से खेलने का शौक़ नहीं होता. अब सवाल ये है कि कुछ लोग कई दिनों तक बिना नहाए हुए भी, नहाए जैसे लगते हैं. ऐसा इसलिये, क्योंकि उनके पास से किसी तरह की बदबू नहीं आती है. इसलिये वो बिना नहाये हुए भी फ़्रेश और महकते रहते हैं.
बिना नहाये हुए कैसे अच्छी ख़ुशबू से महकना है, इसके लिये इन बातों पर ग़ौर करना:
1. बॉडी लोशन
डियो लगाने से पहले Armpits के आस-पास बॉडी लोशन लगाएं. इससे ख़ुशबू ज़्यादा देर तक रहती है और आपके शरीर से किसी तरह की Smell नहीं आती.
2. Antiperspirant
Antiperspirant लगाने से पहले Armpits को बेबी वाइप से साफ़ करें. इसके बाद इसका इस्तेमाल करें, पसीने की बदबू नहीं आयेगी.
3. बालों में कंडीशनर लगायें
अगर आप हर दिन बाल नहीं धोना चाहते हैं, तो बाल सूखाने के बाद थोड़ा सा कंडीशनर लगा लें. ये आपके बालों को व्यवस्थित भी रखेगा और खुशबूदार भी.
4. बेबी वाइप
नहाने का मन नहीं है, तो पास में बेबी वाइप रखें और शरीर को उससे ही साफ़ करें.
5. परफ़्यूम
जहां भी जायें परफ़्यूम पास में रखें, ज़रा सी भी स्मेल आने पर उसे लगा लें.
क्योंकि सर्दी में ठंडे-ठंडे पानी से नहाना ज़रूरी नहीं है.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.