अकसर लड़कियां फ़ैशन को लेकर छोटी-मोटी ग़लतियां कर बैठती हैं. ये ग़लतियां आपकी नज़रों में छोटी हो सकती हैं, लेकिन सामने वाले की नज़रों में बहुत बड़ी. ख़ासकर उन लोगों को जिन्हें फ़ैशन की अच्छी जानकारी होती है. फ़ैशन को लेकर आपसे ये ग़लतियां न हों, इसके लिये आपको समर्स में कुछ ग़लतियों से बचना चाहिये. 

अगर ख़ुद को फ़ैशना दिवा समझती हो, ये बातें ध्यान रखना: 

1. Shocks

गर्मियों में ये मिस्टेक महिलाओं के लिये आम बात है. बहुत सी महिलायें टैन से बचने के लिये सैंडल पर मोजे पहन लेते हैं. ये चीज़ हर तरह से फ़ैशन के ख़िलाफ़ है. अगर फिर भी आपको मोज पहनने हैं, तो स्नीकर्स पर पहने न कि सैंडल के साथ. 

fashioncentral

2. Bra

अगर आप हल्के या वाइट कपड़े पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि उसके साथ ट्रांसप्रेंट या ब्लैक रंग की ब्रा पहने. अगर ऐसा नहीं करती हैं, तो काफ़ी अजीब लगता है. 

pinterest

3. Tight Clothes

अगर आप पिछली गर्मी वाले फ़ेवरेट कपड़े पहनना चाहती हैं, लेकिन पहले की अपेक्षा थोड़ा वेट बढ़ गया है, तो पुराने कपड़े न पहनें. वो इसलिये, क्योंकि ज़्यादा टाइट कपड़े बॉडी पर सही नहीं लगते और एक्स्ट्रा वज़न साफ़ दिखता है. 

fashioncentral

4. Shorts

ये फ़ैशन मिस्टेक लगभग हर कोई करता है. बहुत सी लड़कियां शॉर्ट्स को कुछ ज़्यादा ही शॉर्ट बना देती हैं, जो कि बिल्कुल भी अच्छे नहीं दिखाई देते. इसलिये शॉर्ट्स पहनते समय उसकी लंबाई का ख़्याल रखें. 

fashioncentral

5. Muffin Top 

अगर आप थोड़ी Curvy हैं, तो Muffin टॉप बिल्कुल भी न पहनें. 

standard

6. Beach Costumes

अकसर लड़कियां फ़ैशन को लेकर छोटी-मोटी ग़लतियां कर बैठती हैं. ये ग़लतियां आपकी नज़रों में छोटी हो सकती हैं, लेकिन सामने वाले की नज़रों में बहुत बड़ी. ख़ासकर उन लोगों के लिए जिन्हें फ़ैशन की अच्छी जानकारी होती है. फ़ैशन को लेकर आपसे ये ग़लतियां न हों, इसके लिये आपको समर्स में कुछ ग़लतियों से बचना चाहिये. 

fashioncentral

गर्मियों में ये फ़ैशल Blunder मत करना! 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.