कुछ लोगों को नेल पॉलिश से नाख़ून सजाना काफ़ी अच्छा लगता है. हांलाकि, नेल पेंट लगाना जितना अच्छा होता है, उतना ही बुरा उसे हटाना भी लगता है. वहीं अगर ज़रूरत पर नेल पॉलिश रिमूवर ख़त्म हो जाए, तब तो और ही आफ़त आ जाती है. फिर तो उसे हटाने के लिये दांतों या नाख़ूनों का इस्तेमाल करना पड़ता है. जो कि बिल्कुल सही नहीं है. 

अगर आपके पास इमेरजेंसी में नेल पेंट हटाने के लिये नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है, तो कोई बात नहीं. उसकी जगह ये ऑप्शन भी आज़मा सकती हैं. 

1. एसीटोन

एसीटोन आपको किसी भी केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जाएगा. ये सस्ता भी आता है. इसलिये आपको ख़रीदने से पहले ज़्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि इससे आप आसानी से नेल पॉलिश हटा सकती हैं. 

rochakpost

2. हाई एल्कोहल सैनेटाइज़र 

इस वक़्त किसी के पास कुछ हो न हो, पर हाई-एल्कोहल सैनेटाइज़र सबके पास होगा. कॉटन में सैनेटाइज़र लेकर आप इसे नाख़ूनों पर लगाएं. हांलाकि, इससे नेल पॉलिश हटाने के लिये थोड़ा समय चाहिये. पर हां हट ज़रूर जाएगी. 

abcnews

3. परफ़्यूम

हां, जी सही पढ़ा आपने. अगर आपके पास हाई एल्कोहल कॉन्टेंट वाला परफ़्यूम है, तो उससे आप नेल पॉलिश हटा सकती हैं. हालांकि, ये थोड़ा सा महंगा ऑप्शन है. पर इमरजेंसी में और कर भी क्या सकते हैं. 

dapperconfidential

4. डियो 

जिस तरह हाई एल्कोहल युक्त परफ़्यूम काम करता है. ठीक उसी तरह High Alcohol Content युक्त Deodorant से भी नेल पॉलिश छुड़ाई जा सकती है. 

wikihow

5. नेल पॉलिश 

जब आपके पास कोई ऑप्शन न बचे, तो नेल पॉलिश हटाने के लिये उस पर फ़्रेश नेल पेंट लगा लीजिये फिर उसे कॉटन से पोंछ दें. 

healthline

6. गुनगुना पानी और पेरोक्साइड 

एक कप गुनगुने पानी में आधा Liquid Peroxide Solution मिलाएं और फिर कॉटन से नेल पॉलिश हटा सकती हैं. 

stylecraze

7. हेयरस्प्रे 

अगर आप हेयरस्प्रे यूज़ करती हैं और आपके पास ये ऑप्शन मौजूद है, तो इसे भी लगा कर देख सकती हैं. रिज़ल्ट अच्छा होगा. 

jagran

अगर आपको इनके अलावा भी नेल पेंट हटाने के ऑप्शन पता हैं, तो कमेंट में हमसे शेयर कर सकते हैं. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.