‘कोरोना वायरस’ से सुरक्षित रहना है तो बार-बार हाथ धोना होगा. बार-बार हाथ धोएंगे, तो वो रुखे भी होंगे. क्यों सही है न? इससे बैक्टीरिया होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. इसलिये हाथों को सॉफ़्ट रखने और बैक्टीरिया से बचाने का एक ही तरीका है कि आप हाथों पर बार-बार मॉइस्चराइज़र लगाते रहें. काम की बात ये है कि मॉइस्चराइज़र बाहर से नहीं लाना है, बल्कि घर पर बनाना है. ताकि हाथ भी सॉफ़्ट रहे और किसी बीमारी का ख़तरा भी न रहे. 

घर पर मॉइस्चराइज़र बनाने की विधि हम बता रहे हैं: 

1. होममडे ब्यूटी मैश मॉइस्चराइज़र 

एक बाउल में 3 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलायें. 

इसके बाद इसमें 2-4 बूंद लैवेंडर ऑयल भी मिला लें. 
एयरटाइट कंटेनर में भर कर फ़्रिज में रख दें. 
तैयार है आपका मॉइस्चराइज़र. 

beautifullyalive

2. हैंड सैनिटाइज़र मॉइस्चराइज़र 

1 चम्मच जैतून का तेल, नींबू का रस, गुनगुना पानी, चावल के 20 दाने और एल्कोहल का मिश्रण बनाएं.

रात भर के लिये इसे एक बोतल में रखें. 
अब इस मॉइस्चराइज़र को यूज़ करके आप हाथों को मुलायम और सैनेटाइज़ कर सकते हैं.  

theindianwire

3. एलोवेरा मॉइस्चराइज़र 

1/2 कप शुद्ध पानी में 3 बूंद Essential ऑयल और एलोवेरा जेल के साथ 1/8 कप विच हेज़ेल मिलायें.

अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे स्प्रे बोतल में रखें. 
यूज़ करने से पहले बोतल को थोड़ा हिला लें.  

passeportsante

4. बॉडी बटर मॉइस्चराइज़र 

एक कटोरे में आधा चम्मच शिया बटर लें. 

फिर आधा कप नारियल तेल मिला दें. 
मिश्रण को टाइट होने के लिये 10 तक मिनट फ़्रिज में रखें. 
अब किसी कंटेनर में मॉइस्चराइज़र रख कर यूज़ कर सकते हैं. 

etsy

5. एंटी-एजिंग मॉइस्चराइज़र 

3 बड़े चम्मच शिया बटर को आपको तब तक फ़ेंटना है, जब तक ये क्रीमी न हो जाये. 

इसमें 3 चम्मच Apricot Seed ऑयल, 1 चम्मच विटामिन E ऑयल और ऐलोवेरा जेल मिलायें. 
इसके बाद 10 से 15 बूंद Essential ऑयल मिला लें. 
अब इस मिश्रण को यूज़ करने के लिये किसी जॉर में रख सकते हैं. 

essentials

6. सिंपल होममेड मॉइस्चराइज़र 

1/2 कप नारियल का तेल, 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई और 6 बूंद लैवेंडर को किसी बाउल में मिलायें.

अच्छी तरह मिलाने के बाद आपका मॉइस्चराइज़र तैयार है.  

organicfacts

7. Whipped चॉकलेट बॉडी बटर 

1/2 कप कोको ऑयल, 1/2 कप शिया बटर ऑयल और 1/4 Beeswax को आपको पैन में तब तक गर्म करना है, जब तक ये पिघल न जाये.

अब इसे एक बाउल में करके. इसमें 1-2 चम्मच कोको पाउडर और 2 चम्मच विटामिन ई तेल मिलायें. 
अब इस मिश्रण को आप टाइट होने के लिये छोड़ दें, पर हां बहुत ज़्यादा टाइट नहीं. 
इसके बाद इसे अच्छी तरह फ़ेट कर फ़्रिज़ में रख सकते हैं.  

medicalnewstoday

अब हाथ सुरक्षित भी रहेंगे और सॉफ़्ट भी. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.