‘कोरोना वायरस’ से सुरक्षित रहना है तो बार-बार हाथ धोना होगा. बार-बार हाथ धोएंगे, तो वो रुखे भी होंगे. क्यों सही है न? इससे बैक्टीरिया होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. इसलिये हाथों को सॉफ़्ट रखने और बैक्टीरिया से बचाने का एक ही तरीका है कि आप हाथों पर बार-बार मॉइस्चराइज़र लगाते रहें. काम की बात ये है कि मॉइस्चराइज़र बाहर से नहीं लाना है, बल्कि घर पर बनाना है. ताकि हाथ भी सॉफ़्ट रहे और किसी बीमारी का ख़तरा भी न रहे.
घर पर मॉइस्चराइज़र बनाने की विधि हम बता रहे हैं:
1. होममडे ब्यूटी मैश मॉइस्चराइज़र
एक बाउल में 3 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलायें.

2. हैंड सैनिटाइज़र मॉइस्चराइज़र
1 चम्मच जैतून का तेल, नींबू का रस, गुनगुना पानी, चावल के 20 दाने और एल्कोहल का मिश्रण बनाएं.

3. एलोवेरा मॉइस्चराइज़र
1/2 कप शुद्ध पानी में 3 बूंद Essential ऑयल और एलोवेरा जेल के साथ 1/8 कप विच हेज़ेल मिलायें.

4. बॉडी बटर मॉइस्चराइज़र
एक कटोरे में आधा चम्मच शिया बटर लें.

5. एंटी-एजिंग मॉइस्चराइज़र
3 बड़े चम्मच शिया बटर को आपको तब तक फ़ेंटना है, जब तक ये क्रीमी न हो जाये.

6. सिंपल होममेड मॉइस्चराइज़र
1/2 कप नारियल का तेल, 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई और 6 बूंद लैवेंडर को किसी बाउल में मिलायें.

7. Whipped चॉकलेट बॉडी बटर
1/2 कप कोको ऑयल, 1/2 कप शिया बटर ऑयल और 1/4 Beeswax को आपको पैन में तब तक गर्म करना है, जब तक ये पिघल न जाये.

अब हाथ सुरक्षित भी रहेंगे और सॉफ़्ट भी.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.