मौसम कोई भी हो. फ़ैशनेबल लोग हर सीज़न में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. हांलाकि, कभी-कभी स्टाइल के मामले ग़लतियां भी हो जाती हैं. फ़िलहाल, मौसम गर्मी का है. इसलिये स्टाइलिश पुरुषों को कुछ फ़ैशन मिस्टेक करने से बचना चाहिये. ताकि कोई भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर सवाल न उठा पाये.
आइये जानते हैं समर फ़ैशन के हिसाब से क्या सही है और क्या ग़लत
1. टी-शर्ट पहन रहे हैं, तो ध्यान रहे उसकी स्लीव्स बहुत छोटी न हो.
2. जींस पहनने के बजाए, हल्के फ़ैब्रिक की पैंट पहने.
3. गर्मी में डार्क रंग के शर्ट की जगह लाइट रंग यूज़ करें.
4. शर्ट फ़िटिंग की होनी चाहिये, न कि बहुत टाइट.
5. शॉर्ट्स घुटने के ऊपर होना चाहिये, नीचे नहीं.
ADVERTISEMENT
6. मोजे पहनने का सही स्टाइल.
7. इस तरह के फ़ॉर्मल्स ठीक हैं.
अब आप भी ध्यान रखना इन बातों का.
Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.