विंटर ज़्यादातर लोगों का फ़ेवरेट सीज़न होता है. अगर आप उनमें से एक हैं, तो मुबारक हो आपका फ़ेवरेट सीज़न आ चुका है. यानि सर्दियों का स्वागत करने की तैयारी कर लीजिये. इसी के साथ अपने बालों का ध्यान रखने के लिये भी कमर कस लीजिये, क्योंकि इस सीज़न में बाकि सब बढ़िया रहता है बस बालों की बैंड बज जाती है. 

सर्दियों के मौसम में बालों में बहुत सी समस्याएं हो जाती हैं. जैसे बालों का झड़ना, चिपचिपाहट और डैंड्रफ़. आप अपने फ़ेवरेट मौसम में इन समस्याओं से न गुज़रें इसके लिये हम कुछ टिप्स लेकर आये हैं. अगर ये टिप्स फ़ॉलो कर लिये, तो पूरी सर्दियां आराम से गुज़र जायेंगी. 

स्वस्थ बालों के लिये इन चीज़ों पर ध्यान रखिएगा: 

1. सर्दियों में रुसी और रुखेपन से निजात पाने के लिये Hot Coconut Oil से बालों की मसाज करें. 

mensxp

2. ध्यान रहे सर्दियों में गर्म नहीं, बल्कि हल्के गर्म पानी से नहाना चाहिये. बाल नर्म बने रहेंगे.

shutterstock

3. टाइम-टाइम पर स्टीम लेते रहें. ये आपकी Scalp और बालों के लिये अच्छी होती है. 

cosmosmagazine

4. कुछ शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाना सही नहीं समझते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिये. इस सीज़न में शैंपू और कंडीशनर लगाना न भूलें. 

dailyhunt

5. कोकोनट ऑयल में कपूर मिलाकर लगायें. 

dailyhunt

6. सर्दियों में बालों को हर रोज़ न धुलें. सप्ताह में 2-3 बाल धुलना सही है. 

mensxp

7. बालों में ऑयल लगाकर न सोयें. 

marico

8. ड्रायर का उपयोग कम करें. 

dollargeneral

इसी के साथ Happy Winter! 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.