पीरियड इस पर अकसर बहुत सारी अच्छी-बुरी बातें की जाती हैं. मगर हम लड़कियों के लिए ये पीरियड इन सभी बातों से ऊपर हैं. जब ये आते हैं तो अपने साथ मूड स्विंग्स, क्रैम्प, दर्द और उलझन भी लाते हैं. इन्हें भगाने के लिए चॉकलेट, गर्म पानी और पेन किलर्स भर-भर कर खानी पड़ती हैं. ख़ैर, ये सब बातें बाकी लोग क्या जानेंगे? 

मगर आप इन सबके अलावा कुछ एक्सरसाइज़ करके पीरियड में होने वाली समस्याओं से बच सकती हैं:

soundhealthsolution

1. तेज़ चलना

clikisalud

अगर आप ज़्यादा हेवी एक्सरसाइज़ नहीं करना चाहती हैं, तो बस पार्क जाएं और कुछ देर टहलें. आपको आराम मिलेगा.

2. जॉगिंग

verywellfit

अगर क्रैम्प की समस्या ज़्यादा है तो जॉगिंग करना सबसे सही रहेगा क्योंकि दौड़ने से शारीरिक क्रियाएं सही रहती हैं.

3. डांसिंग

saffluence

कार्डियो से अच्छा डांस होता है. ये आपके लिए पीरियड के समय और सामान्य दिनों में भी काफ़ी उपयोगी रहेगा.   

4. योगा

reputationtoday

कुछ प्राणायाम और योगासन ब्लड सर्कुलेशन को ठीक कर उसके थक्के नहीं बनने देते हैं. इससे दर्द में राहत मिलती है.

5. पिलेट्स

forbes

इसे अपनी स्ट्रेंथ और क्रैम्प के अनुसार ही करें.

6. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

self

पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन का स्तर अपने सबसे निचले स्तर पर होता है. जब आप सबसे कमज़ोर महसूस कर रहे हों तो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें, लेकिन ध्यान रखें की ज़्यादा न करें. 

7. स्ट्रेचिंग

bio4me

शरीर को एनर्जेटिंक बनाने और आराम देने के लिए घर पर कुछ स्ट्रेचिंग करें. 

8. स्वीमिंग

quickanddirtytips

स्वीमिंग शरीर और दिमाग़ को राहत पहुंचाती है. हेवी फ़्लो वाले दिनों में स्वीमिंग से बचें और स्वच्छता बनाए रखने के लिए टैम्पोन या Menstrual Cup पहनें.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.