हमारे जीवन में कई ऐसी चीज़ें होती हैं, जिसको लेकर हम ग़लती कर बैठते हैं. फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. यहां लाइफ़ मिस्टेक की बात नहीं हो रही है, बल्कि फ़ैशन मिस्टेक की हो रही है. महिलाएं और पुरुष अपनी ग्रूमिंग को लेकर बहुत सी ऐसी छोटी-मोटी ग़लतियां करते हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व पर असर पड़ सकता है. 

महिलाएं और पुरुष अपनी इन ग़लतियों पर ध्यान दें: 

1. सुबह और शाम एक ही लोशन लगाना. 

wisegeek

2. बालों के झड़ने पर ध्यान न देना. 

medicalnewstoday

3. SPF लगाना भूल जाना. 

stanford

4. ज़रूरत से ज़्यादा परफ़्यूम लगा लेना. 

5. लंबे समय तक एक ही हेयरस्टाइल पर टिके रहना. 

pinterest

6. गंदे और बड़े नाख़ून. 

aarp

7. सही समय पर आईब्रो न बनाना. 

nexter

8. खाना खाने के बाद ब्रश करना भूल जाना. 

dailymail

ये छोटी-छोटी बातें आपके व्यक्तित्व को हानि न पहुंचाएं. इसलिये उन पर काम करना ज़रूरी है. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.