बदलते मौसम में हमारी त्वचा को भी बदलाव की ज़रूरत होती है. इसके साथ ही ख़ास देखभाल की भी. हर मौसम में हम स्किन पर एक जैसे प्रोडक्ट्स यूज़ नहीं कर सकते. न ही स्किन के प्रति लापरवाही बरत सकते हैं. अगर हम ढीले पड़े, तो हमारी स्किन ढीली पड़ जाएगी. फिलहाल मौसम मानसून का है. ऐसे में हमें अपनी त्वचा का ख़्याल कैसे रखना है. ये जानना बेहद ज़रूरी है. 

आपके लिये पेश है मानसून स्किन केयर टिप्स: 

1. बरसात का मौसम है, इसलिये सनस्क्रीन की ज़रूरत नहीं है. ये महज़ ग़लतफ़हमी है. मानसून में स्किन प्रोटेक्शन के लिये सनस्क्रीन लगाना ज़रूरी है. 

aplustopper

2. स्किन से निकलने वाले ऑयल से राहत पाने के लिये दिनभर में कम से कम 2-3 बार फ़ेशवॉश करें. 

divabikini

3. मुंहासों से आज़ादी पाने के लिये जितना हो सके पानी पीयें. 

medicalnewstoday

4. इस मौसम में ज़्यादा तला-भुना इग्नोर करें. चेहरे पर पिंपल की समस्या बढ़ जाती है. 

tasteofhome

5. हफ़्ते में कम से कम एक बार चेहरे पर अच्छी तरह स्क्रबिंग करें. 

allure

6. निखरती त्वचा पाने के लिये मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, लौंग तेल और नीम का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं. 

etsy

7. इस मौसम में ब्लीच या फ़ेशियल बहुत ज़्यादा ज़रूरी होने पर ही करायें. इससे त्वचा रूखी हो जाती है. 

eminenceorganics

8. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइज़र लगाना ज़रूरी है. 

skinadvices

Happy Mansoon Guys! 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.