किचन में घुसते ही अंडा बनाना सबसे ईज़ी लगता है. ऑफ़िस जाने वालों ने फटाफट ब्रेड ऑमलेट बनाया और उनका हेल्दी नाश्ता तैयार. अगर कहें तो शायद अंडा मैगी से भी जल्दी बनता है. मगर ये जल्दी बनने वाला अंडा भी कभी-कभी बड़ा ट्रिकी हो जाता है क्योंकि अंडे को आप ऑमलेट के लिए फ़्राई पैन में डाल तो देते हैं, लेकिन क्या उसे बिना टूटे पलट पाते हैं. नहीं न. इसके अलावा सफ़ेद और पीले भाग को आसानी से अलग करना आता है, नहीं न.

unl

अंडे से जुड़े ऐसे ही कुछ कठिन कामों के आसान हल लेकर आए हैं, जान लो.

1. ‘गोल्डन’ एग बनाओ

पुरानी टी-शर्ट में अंडे को डालें और किनारे रबर बैंड से टाइट कर दें.

2. कटोरे से अंडे के छिलके को हटाना

spoonuniversity
yahoo

अगर अंडे को फोड़ते समय उसमें अंडे के छिलके रह जाएं तो उसे उंगली या चम्मच की जगह बड़े छिलके से निकालें.

3. उबले अंडे को आसानी से छीलने के लिए

mgur

उबालने के बाद, उबले हुए अंडे को ठंडे पानी में डालें फिर छीलें.  

4. अंडा चिपके न इसके लिए मक्खन लगाएं

अंडे बनाते समय पैन में मक्खन लगाने से अंडा पैन में चिपकेगा नहीं.

5. स्क्रंबल्ड अंडे के लिए

pinterest

अगर आपको अंडे को फेंटना है तो उसके लिए एक छलनी का प्रयोग करें.

6. परफ़ेक्ट ऑमलेट के लिए

seriouseats

परफ़ेक्ट ऑमलेट बनाने के लिए अंडे को रूम टेम्परेचर के पर रखें. इसके लिए जब ऑमलेट बनाना हो, उससे 30 मिनट पहले अंडे को फ़्रिज से बाहर निकालें.

7. अंडे की ज़र्दी को आसानी से अलग करें

forumodua

बोतल के ज़रिए अंडे की ज़र्दी को आसानी से अलग किया जा सकता है.

8. प्याज़ रिंग्स और मिर्च

tastykitchen

प्याज के छल्ले और मिर्च मिलाकर उसमें अंडे को फेंटकर डालें. इससे अंडे को सही तरह से पका सकते हैं. 

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.