लॉकडाउन में घर में खाना बनाकर और सफ़ाई करके बोर हो गए हैं. मन को बदलने के लिए कुछ अलग और इंटरेस्टिंग करना चाहते हैं, तो इन 9 म्यूज़ियम की ऑनलाइन सैर कर लो. इनके ज़रिए आपको देश-दुनिया से जुड़ी कई बातों की जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं इतिहास, प्राचीन वस्तुओं और कलाकृतियों का भी ज्ञान अर्जित करने में मदद मिलेगी.
ये रही लिस्ट:
1. 1947 Partition Archive

हालांकि ये एक पारंपरिक संग्रहालय नहीं है, लेकिन इसमें विभाजन की कहानियों का एक बड़ा संग्रह है. इस वेबसाइट पर पुस्तकों, फ़िल्म, वीडियो और वेब संसाधनों की एक सूची है, जिसके ज़रिए विभाजन के समय की कहानियों को जान सकते हैं.
2. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली

ये वर्चुअल गैलरी दूसरों से थोड़ी अलग है, यहां पर प्रदर्शनियों की एक थीम होती है. अगर आपको पेंटिंग पसंद है तो आपको इन वर्चुअल गैलरीज़ को देखना चाहिए.
3. द विक्टोरिया मेमोरियल हॉल म्यूज़ियम, कोलकाता

विक्टोरिया मेमोरियल हॉल संग्रहालय की ऑनलाइन प्रदर्शनी भी देख सकते हैं. इस प्रदर्शनी में पेंटिंग्स और पांडुलिपियों के साथ कई भारतीय और पाश्चात्य शैली के चित्रों का संग्रह भी हैं.
4. Virtual Museum of Images and Sounds, Gurgaon

इस दिलचस्प संग्रहालय में फ़ोटो और ध्वनियों का एक संग्रह है जो विस्तार से संग्रहीत है. इसमें रानी की वाव के 360 वॉक थ्रू और बनारस का अद्भुत दृश्य भी है.
5. इंडियन म्यूज़ियम, कोलकाता

कोलकाता संग्रहालय का संग्रह तीन भागों में विभाजित है- पुरातत्व, नृविज्ञान और कला. इसमें बुद्ध के जीवन पर कहानियों का संग्रह भी है.
6. छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तू संग्रहालय, मुंबई

इस संग्रहालय में भारतीय टेक्सटाइल से जुड़ी कहानी, साड़ी के रूपांतर, भारतीय उपमहाद्वीप में फ़ॉना जैसे जीवों से जुड़ी जानकारियां और बहुत कुछ शामिल है.
7. Anglo Sikh Virtual Museum

इस म्यूज़ियम का उद्देश्य सिख इतिहास और विरासत को 3D तकनीक के ज़रिए लोगों तक पहुंचाना है.
8. नेशनल काउंसिल ऑफ़ साइंस म्यूज़ियम, कोलकाता

ये संगठन भारतीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आता है. ये विज्ञान संग्रहालयों की श्रृंखला है, इसलिए अगर आपको साइंस अच्छी लगती है, तो इस लॉकडाउन में ऑनलाइन National Council of Science Museums की सैर करें.
9. नेशनल म्यूज़ियम, नई दिल्ली

ये भारत के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है. अगर इतिहास और संस्कृति में रूचि रखते हैं, तो एक बार म्यूज़ियम की ऑनलाइन प्रदर्शनी ज़रूर देखना. यहां 360 डिग्री के दृश्य के अलावा कई पुराने लेख का विवरण मिल जाएगा.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.