कोरोना वायरस का कहर जबसे दुनिया पर बरपा है तबसे सब कुछ लॉकडाउन हो गया है. पूरी दुनिया इंटरनेट में समा कर रह गई है. बच्चों की क्लासेस हों, काम हो या इंटरव्यू सब ऑनलाइन हो रहा है. कई लोगों ने तो इस महामारी के दौरान अपनी नौकरियों से भी हाथ धो लिया है. इस वजह से नौकरियों की संभावना बढ़ गई है और वर्क फ़्रॉम होम के चलते लोगों को इंटरव्यू भी ऑनलाइन देने पड़ रहे हैं. 

pcma

कुछ लोग इसमें सहज हैं तो कुछ असहज. इसके पीछे की वजह ख़राब इंटरनेट या अपनी बात को खुलकर न रख पाना है. मगर हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसे आप ऑनलाइन इंटरव्यू को बेबाक़ी से पूरा कर पाएंगे.

1. इंटरव्यू से पहले इंटरनेट चेक कर लें और लैपटॉप और मोबाइल को सेट कर लें

youtube

अगर आप मोबाइल के ज़रिए इंटरव्यू दे रहे हैं तो उसे हाथ में लेकर बैठने से अच्छा किसी स्टैंड पर ठीक से सेट कर लें. इसके अलावा लैपटॉप पर देने से पहले फ़्रेम को अच्छी तरह चेक कर लें. इससे आपको इंटरव्यू के दौरान किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी. साथ ही इंटरव्यू लेने वाले पर आपका प्रभाव अच्छा पड़ेगा.

2. आपके पास अच्छा लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन होना चाहिए

outofchaos

वर्चुअल जॉब इंटरव्यू से पहले ध्यान रखें कि आपको मोबाइल और लैपटॉप अच्छी कंडीशन में होना चाहिए ताकि जब इंटरव्यू दे रहे हों तो दोनों तरफ़ का कम्यूनिकेशन अच्छे से हो. 

3. बेहतर वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनाएं

myownconference

ज़्यादातर जॉब इंटरव्यूज़ ज़ूम, गूगल मीट, स्काइप या Microsoft पर किए जा रहे हैं. इसलिए आप इंटरव्यू से पहले इन प्लेटफ़ॉर्मों पर एक आकाउंट बनाएं. 

4. वीडियो कॉल ऑप्शन चालू रखें

pngitem

हम सभी के पास वीडियो कॉल के दौरान डिवाइस कैमरा बंद करने की आज़ादी होती है. मगर कॉल शुरू होने से पहले आप अपना कैमरा चालू रखें.

5. कॉल से पहले Wi-Fi कनेक्शन चेक करें

pointabout

वीडियो कॉल से पहले नेटवर्क कनेक्शन की जांच करें और अगर कोई समस्या है तो उसे ठीक करें. 

6. जहां नेटवर्क अच्छा आए वही जगह इंटरव्यू के लिए चुनें

biospace

इंटरव्यू से पहले पूरे घर में ये चेक करें कि नेटवर्क कहां अच्छा आ रहा है. फिर उसी जगह बैठकर इंटरव्यू दें इससे इंटरव्यू के दौरान नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. 

7. कंपनी को अपनी पूरी जानकारी ठीक से दें

themus

कंपनी के HR को अपना नाम और ईमेल आईडी वही दें जो आप प्रोफ़ेशनली यूज़ करते हैं न कि अपना निक नेम दें.

8. इंटरव्यू से पहले ऑडियो चेक करें

forbes

जॉब इंटरव्यू से पहले अपने दोस्त या फ़ैमिली के किसी सदस्य के साथ फ़ोन करके ऑडियो की जांच कर लें. 

9. अगर बैकग्राउंड अच्छा नहीं है, तो इसे ब्लर करें

halfhalftravel

किसी भी प्रोफ़ेशनल वीडियो कॉल के लिए बैकग्राउंड पर ज़रूर ध्यान दें. इसके लिए, ज़्यादातर वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म में ब्लर बैकग्राउंड फ़ीचर है. अगर आपका बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो इसे ब्लर बैकग्राउंड फ़ीचर के ज़रिए ब्लर कर दें. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए Scoopwhoop हिंदी पर क्लिक करें.