Appu Ghar Old Photos:- कुछ यादें बहुत ही प्यारी और ख़ूबसूरत होती हैं. क्योंकि उसमें हमारा बचपन छुपा होता है. आजकल बच्चों के लिए खेलने और कूदने के लिए बहुत से सुन्दर झूले और मॉल में गेम ज़ोन खुल चुके हैं. लेकिन 80s और 90s के दशक में बच्चे अपने घरों में या गली में दोस्तों के साथ खेलते थे. भारत के दिल यानी दिल्ली में खुला था, भारत का सबसे पहला एम्यूज़मेंट पार्क. जिसका नाम “अप्पू घर” था. अप्पू घर पहली बार प्रगति मैदान में 1984 में ख़ुला था.

जहां का कोलंबस झूला और जायंट व्हील बहुत ही फ़ेमस था. अप्पू घर के झूले आजकल के झूलों की तरह ज़्यादा फैंसी तो नहीं थे. लेकिन 80s के बच्चों के लिए अप्पू घर किसी वंडरलैंड से काम भी नहीं था. हालही में, गुडगांव में खुले अप्पू घर वॉटरपार्क पर ताला लगा दिया गया है. लेकिन अप्पू घर की खट्टी-मीठी यादें आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें दिल्ली की गर्मी और चिलचिलाती धूप में करनी है मस्ती और धमाल, तो इन 10 Water Parks में चले जाना

चलिए देखते हैं अप्पू घर की कुछ खट्टी-मीठी यादों की तस्वीरें (Amusement Park Appu Ghar Old Photos)-

Pic Credit- theprint.in

Pic Credit- zikredilli.com
Pic Credit- zikredilli.com