भारत में धीरुभाई अंबानी (Dheerubhai Ambani) का नाम ही काफ़ी था. धीरूभाई ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर रिलायंस ग्रुप को टाटा ग्रुप के बाद देश का सबसे बेहतरीन ब्रांड बनाया था. धीरुभाई अंबानी के निधन के बाद उनके बेटों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने ‘रिलायंस ग्रुप’ को वर्ल्ड लेवल तक पहुंचाया. साल 2009 में अनिल अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बने थे. लेकिन आज मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को पछाड़ते हुए दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो गए हैं.

thehindu

ये भी पढ़िए: मिलिए उस शख्स से जिसने मुकेश अंबानी के 15000 करोड़ रुपये के ‘एंटीलिया’ को किया था डिज़ाइन

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बाद अब ‘अंबानी खानदान’ की तीसरी पीढ़ी ने भी अपना खानदानी बिज़नेस संभाल लिया है. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) पिछले कई सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का काम संभाल रहे हैं. आकाश अंबानी Retail Ventures Ltd समेत अन्य कंपनियों के डायरेक्टर हैं. वहीं छोटा बेटा अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी रिलायंस एनर्जी, रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो समेत कई कंपनियों के डायरेक्टर हैं.

spotboye

आज हम बात मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की ही करने जा रहे हैं, जो अपने पिता की तरह ही अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. अनंत को महंगी गाड़ियों (Cars) के साथ-साथ महंगी घड़ियों (Watches) का भी शौक है. हाल ही में उन्हें दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक पहने देखा गया. अब ये घडी सोशल मीडिया पर अपनी क़ीमत की वजह से काफ़ी वायरल हो रही है.

thehealthsite

अनंत अंबानी (Anant Ambani) की ये अल्ट्रा लग्ज़री घड़ी Patek Philippe की Grandmaster Chime है. ये दुनिया की सबसे लग्ज़री घरी मानी जाती है. अनंत अंबानी हाल ही में अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान वो पाटेक फ़िलिप की ग्रैंडमास्टर चाइम घडी पहने नज़र आये थे. स्विस कंपनी Patek Philippe द्वारा बेचीं गई ये अब तक की सबसे महंगी घड़ी मानी जाती है.

lifestyleasia

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्विस कंपनी Patek Philippe को ये घड़ी बनाने और असेंबल करने में 1 लाख घंटे से अधिक का समय लगा था. इसे व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है. इसमें मगरमच्छ के चमड़े की बेल्ट के साथ-साथ स्केल भी हैं. नेवी ब्लू रंग की इस घड़ी में दोनों तरफ एक डायल है. इस घड़ी की क़ीमत 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (66.5 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

bollyy

अनंत अंबानी (Anant Ambani) के हाथ में नज़र आ रही Patek Philippe की Grandmaster Chime की क़ीमत 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

ये भी पढ़िए 1 करोड़ का पेंट, 12 लाख की नंबर प्लेट, Mukesh Ambani की इस कार की क़ीमत जान रह जाएंगे हैरान