Army Camp Restaurant In Bengaluru Photos: क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती है. बात चाहे चांद पर घर बनाने की हो या फिर धरती पर कुछ बनाने की. आजकल कुछ भी मुमकिन है. बेंगलुरु में बने इस आर्मी कैंप रेस्टोरेंट को देखकर आप भी कही कहेंगे.

इस रेस्टोरेंट में जाते ही आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा कि आप किसी असली आर्मी कैंप में आ गए हैं. इस रेस्टोरेंट की बनावट ही ऐसी की गई है. चलिए हम आपको इस खूबसूरत आर्मी कैंप वाले रेस्टोरेंट की तस्वीरें दिखाते हैं-

ये भी पढ़ें- बिहार का ‘कैदी चायवाला’, जहां लॉकअप में बंद होकर चाय लवर्स लेते हैं चाय की चुस्की

चलिए नज़र डालते हैं बेंगलुरु के इस यूनिक आर्मी कैंप रेस्टोरेंट की तस्वीरों पर-

बेंगलुरु में बने इस रेस्टोरेंट का जोश हमेशा High रहता है! साथ ही अगर आप यहां आकर रील या फ़ोटो खिंचवाना चाहते हैं , तो उसके लिए जगह बेस्ट है.

curlytales

अगर आप ग़ौर करेंगे, तो आपको पता चलेगा की यहां टेबल से लेकर कुर्सी तक आर्मी थीम के मुताबिक बनाई गईं हैं.

curlytales

शहीद सैनिकों को समर्पित इस रेस्टोरेंट में आपको टोपोग्राफ़िक मैप, बंकर और सुन्दर एम्बियंस देखने को भी मिलेगा.

curlytales

वहीं अगर हम खाने की बात करें, तो इस रेस्टोरेंट में आपको काफ़ी कम पैसों में अच्छा खाना मिल जाएगा. इंडो-चाइनीज़ हो या फिर हिमाचली खाना, इस रेस्टोरेंट में आपको हर Cuisine का खाना मिल जाएगा.

Zomato
curlytales

चलिए इस रेस्टोरेंट की और तस्वीरें देखते हैं-

Zomato
Zomato
Zomato
Dineout
Dineout

पता- ये “Hunger Camp” नाम का रेस्टोरेंट JP Nagar 4th Phase बेंगलुरु में स्थित है.

क्या आपको इस रेस्टोरेंट की थीम पसंद आई?