दुनिया में सबसे सस्ता और अच्छा काम है किसी को मुफ़्त की सलाह देना. अब अगर सलाह अच्छी हो, तो लेने में कोई हर्ज़ नहीं है. पर अगर सलाह बिना फ़िज़ूल की हो, तो उसे इग्नोर कर देना चाहिये. वो इसलिये, क्योंकि एडवाइस मानने में नुकसान आपका ही है. 

अब जैसे पुरुषों को लोगों द्वारा स्किन को लेकर दी गईं ये सलाहें कभी नहीं मनानी चाहिये: 

1. बार-बार चेहरा धोना 

अगर आपका Dermatologist आपको बार-बार फ़ेस धोने की सलाह नहीं दे रहा है, तो दूसरों के कहने पर ऐसा न करें. दिनभर में एक बार चेहरा धोना  काफ़ी है. 

beeindia

2. ऑयल फ़्री स्किन 

अगर आपके चेहरे पर कोई दिक्कत है, तो डॉक्टर से मिलिये. न कि Dry स्किन पर फ़ोकस करें. स्किन पर ऑयल होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, उससे छेड़खानी न करें. 

luckypolls

3. मेन प्रोडक्ट ख़रीदना 

ऐसा किस किताब में लिखा है कि पुरुषों को सिर्फ़ पुरुषों के प्रोडक्ट ही यूज़ करने चाहिये. ये आपकी ज़िंदगी है, आपको क्या यूज़ करना है और क्या नहीं ये आपका फ़ैसला होना चाहिये. 

themanual

4. Microdermabrasion टूल्स 

स्किन पर इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल न करें. कई बार साबित किया जा चुका है कि ये आपकी स्किन के लिये हानिकारक हैं. 

aliexpress

5. मुंहासों में न लगाये मॉइस्चराइज़र 

ऐसा सोचना और करना काफ़ी ग़लत है. मॉइस्चराइज़र न मिलने से त्वचा ख़राब हो सकती है और मुंहासे होने पर इसे न लगाने से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला. 

menshealth

6. घर पर हैं, तो SPF न लगाएं 

घर पर बैठ कर काम कर रहे हों या फिर बाहर SPF ज़रूर लगायें. हां डार्क स्किन वाले भी. 

utexas

7. टैन, सनबर्न से बचाता है 

अधिक देर तक सूर्य के संपर्क में रहने पर किसी भी इंसान को सनबर्न हो सकता है. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपकी त्वचा कैसी है. 

thehealthsite

पुरुष जन कृपया इन बातों पर ध्यान देना न भूलें. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.